वायरल वीडियोमनोरंजन

Viral Video: दुल्हन स्कूटी चलाते हुए बना रही थी रील, पुलिस ने पकड़ ठोका चालान

मनोरंजन डेस्क, Viral Video :- समय के साथ- साथ सोशल मीडिया का प्रयोग इतना बढ़ता जा रहा है कि बड़ों से लेकर बच्चों तक कोई भी आज सोशल मीडिया से दूर नहीं रह पा रहा. सोशल मीडिया के चक्कर में बच्चे अपनी पढ़ाई तक भूलते जा रहे हैं. बच्चे Study पर कम Focus करके सोशल मीडिया की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आज के नागरिक तरह- तरह के तरीके अपना रहे हैं जिसमें वह Rule रेगुलेशन तक भूल जाते हैं, और सारा ध्यान वीडियो बनाने के चक्कर में रहता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

scooty viral news

चलती स्कूटी पर बना रही थी वीडियो 

वीडियो बनाने के चक्कर में युवा यह भी नहीं देखते कि उनके एक Action से किसी की जान पर बन सकती है. राजधानी दिल्ली में एक युवती को स्कूटी चलाते हुए Reel बनाना भारी पड़ गया. युवती दुल्हन के आउटफिट में थी उसने लहंगा और चुनरी पहने हुई थी. इसके अलावा युवती ने हाथो में चूड़ियां भी पहनी हुई थी. यह Reel करीब 13 सेकंड का है. जैसे ही यह Reel सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तुरंत दिल्ली पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया और आगे कार्यवाही शुरू कर दी.

पुलिस ने युवती का काटा चालान 

बता दे कि युवती Scooty पर ‘वारा- वारी’ गाने पर Reel बना रही थी. Reel बनाते समय युवती ने स्कूटी पर हेलमेट नहीं पहन रखा था. साथ ही युवती के पास लाइसेंस भी नहीं था, और ऑन रोड स्कूटी पर वीडियो बना रही थी. ऐसा करना युवती के लिए घातक सिद्ध हो सकता था. युवती की स्कूटी दिल्ली के नंबर की है. पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए युवती का पता लगाकर उसका 6000 रूपये का चालान काट उसके हाथ में थमा दिया. 6000 रूपये में से 5000 रूपये बिना लाइसेंस के स्कूटी चलाने और 1000 रूपये हेलमेट ना पहनने का चालान काट दिया.

थोड़े से लाइक और फॉलो के चक्कर में ना करें बेवकूफियां

दिल्ली पुलिस ने वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि कृपया ऐसी लापरवाही ना बरतें जिससे कि जान खतरे में पड़ जाए. Reel के लिए सड़क पर ‘वारी वारी जाऊं’ गाना आपकी जिंदगी को सच में खतरे में डाल सकता है. कृपया ऐसी बेवकूफियां करने से बचें. थोड़े से लाइक और Follow के चक्कर में लोग बेवकूफियां करने से बाज नहीं आते. ऐसे में स्वयं की जान तो खतरे में डालते ही है साथ में दूसरों के लिए भी मुसीबत पैदा कर देते हैं.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button