फैक्ट चेक

विराट और अनुष्का धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे बागेश्वर धाम, जानिए पूरी खबर

नई दिल्ली :- आजकल पूरे देश में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में है. अपने अलग-अलग चमत्कारों के कारण धीरेंद्र शास्त्री चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में उनके मुंबई जाने पर भी काफी बवाल खड़ा हुआ था. ज़ब से धीरेंद्र शास्त्री  चर्चा में आए हैं तब से किसी न किसी की फोटो या वीडियो सामने आता रहता है कि वह भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

virat at bhageshawar dham

अनुष्का और विराट का वीडियो वायरल 

अब एक बार फिर ऐसी ही एक तस्वीर Viral हो रही है, जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीर सामने आई है. इसे लेकर एक Video में यह दावा किया जा रहा है कि विराट और अनुष्का भी बागेश्वर बाबा के दरबार में उनके दर्शन के लिए गए थे. आइए आपको बताते हैं कि आखिरकार सच क्या है.

पूजा करता नजर आ रहा है जोड़ा

Youtube पर एक चैनल के के माध्यम से विराट और अनुष्का का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों बैठकर पूजा करते हुए नज़र आ रहे हैं. ये दिखने में एक मंदिर जैसा दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक शख्स ये बोलते हुए दावा कर रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बागेश्वर धाम पहुंचे और वहां उन्होंने दर्शन किए. वीडियो में आप उस व्यक्ति को कहते हुए सुन पा रहें होंगे कि दोनों ने लगभग एक घंटे तक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ बातचीत की.

महाकालेश्वर मंदिर की है तस्वीरें

इसके साथ ही यह दावा भी किया गया कि दोनों ने वरदान भी मांगा है. यदि  हम इस वीडियो में दिखने वाली विराट और अनुष्का की तस्वीर की बात करें तो वो बिल्कुल असली है. दोनों ने मंदिर में पूजा की यह बात भी बिल्कुल सही है. परन्तु यह खबर बिल्कुल फर्जी है कि विराट और अनुष्का बागेश्वर धाम गए थे और उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की. दरअसल उनकी यह तस्वीर महाकालेश्वर मंदिर की है. जिसके कई वीडियो और खबरें आपको सोशल मीडिया पर आसानी से देखने को मिल जाएंगी. इसीलिए हमारी जांच पड़ताल में यह गलत साबित हुआ कि विराट और अनुष्का बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से मिलने गए थे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button