गैजेट, Vodafone Idea Plans :- आज के इस डिजिटल दौर में विभिन्न नेटवर्किंग कंपनियों के बीच अपने- अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधाएं देने की होड़ लगी हुई है. वहीं अगर Vodafone idea की बात करें तो आज कंपनी काफी परेशानियों का सामना कर रही है, क्योंकि पिछले काफी समय से Vi कोई भी बेहतरीन सर्विस लागू नहीं कर पाई है. जबकि Jio और Airtel ने अपनी 5G सर्विस को लागू कर दिया है. जिस वजह से Vi के ग्राहक कम होते जा रहे हैं और और Vi कंपनी का राजस्व स्तर गिरता जा रहा है.
राजस्व स्तर ऊंचा उठाने के लिए कंपनी कर रही प्रयास
कंपनी अपने राजस्व स्तर को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने ARU में वृद्धि कर सकती है. हाल ही में कंपनी ने अपने 99 रूपये और 128 रूपये वाले प्रीपेड Plan की वैधता कम कर दी है, जिससे यूजर्स को काफी बड़ा झटका लगा है. Q4 FY23 में टेल्को के ARPU मे कोई ग्रोथ नहीं हुई थी. कंपनी को 99 और 128 रूपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता कम करने से राजस्व में काफी सहायता मिली है.
99 रूपये वाले रिचार्ज प्लान की नई वैधता
आइए कंपनी के 99 वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं. पहले 99 रूपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता पूरे 28 दिनों की होती थी परंतु अब इसकी वैधता घटाकर 15 दिन की कर दी गई है. यानी कि अब Users को महीने में 99- 99 रूपये के दो रिचार्ज करवाने होंगे. इसका अर्थ यह हुआ कि कंपनी ने रिचार्ज Plan की दैनिक कीमत 3.53 से बढ़ाकर 6.6 रूपये कर दी है. जबकि प्लान में मिलने वाले सभी Benefits पहले वाले ही रहने वाले हैं. इस Plan में आपको 99 रूपये का टॉकटाइम और 200 MB डाटा मिलेगा. इससे कंपनी को अपने राजस्व स्तर को ऊंचा उठाने में सहायता मिलेगी.
128 रूपये वाले प्लान की नई वैधता
वही अगर 128 रुपए वाले प्लान की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता भी पहले से घटाकर कम कर दी गई है. पहले यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता था परंतु अब यह केवल 18 दिन की वैधता के साथ मिलेगा. इस Plan की दैनिक लागत 4.57 रूपये से बढ़कर 7.11 रुपए हो गई है. इस प्लान में Users को 10 स्थानीय ऑन- नेट नाइट मिनट, सभी स्थानीय राष्ट्रीय कॉल 2.5 पैसे प्रति सेकेंड और नाइट Minutes का लाभ रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक मिलेगा. जहां प्लान वैधता कम करने से कंपनी को लाभ होगा वहीं ग्राहकों को पहले की अपेक्षा अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी.