Voter Card Apply: लोकसभा चुनाव से पहले वोटर ID कार्ड बनवाने का शानदार अवसर, इस प्रकार बनवा सकते है आपकी वोट
फरीदाबाद, Voter Card Apply :- जैसा की आपको पता है कि जल्द ही हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, अगर आपने अभी तक भी अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. लोकसभा चुनाव में अब भी किसी परिवार के सदस्य का यदि वोट नहीं बना है और वह 1 जनवरी 2024 को 18 साल का हो गया है, तो वह अभी भी वोट बनवा सकता है और इसी चुनाव में अपना वोट भी डाल सकता है.
आप भी वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं अपना नाम
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ही वोटर लिस्ट भी उपलब्ध है, इस पर मतदाता अपने नाम को चेक कर सकते हैं. उन्होंने मतदाताओं से मीडिया के जरिए अपील की कि वह अपना पहचान पत्र अवश्य ले, क्योंकि इसके बिना मतदान नहीं कर पाएंगे. वहीं, प्रशासन की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं कि अबकी बार लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो.
मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जाएगी सभी मूलभूत सुविधाएं
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर नोटा का बटन भी होगा, अगर कोई मतदाता किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं करता तो वह इस बटन को प्रेस कर सकता है. उपायुक्त ने कहा कि इस बार चुनाव में आईटी का अधिक से प्रयोग किया जाएगा. मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल के अलावा सूचना एवं प्रौद्योगिकी की हर लेटेस्ट तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सभी प्रकार के सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएंगी .