Voter Card Apply: अब वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने पर मिलेगा इनाम, यहाँ से चेक करे सरकार की नई योजना
भिवानी, Voter Card Apply :- आने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग अभी से तैयारी में जुट गया है. चुनाव आयोग प्रयत्न कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा नए Voter जुड़े तथा युवा लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग ले. यदि आप भी हरियाणा की Voter List में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं या फिर अपनी Voter ID Card में किसी प्रकार की कोई गलती को सुधारवाना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में Detail से बताने वाले हैं.
ऐसे बनवाए वोटर आईडी
Voter ID बनवाने के लिए आप Online तथा Offline दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकते हैं. online आवेदन करने के लिए ऑनलाइन मतदाता सेवा पोर्टल पर लॉगिन करें. इसके अलावा यदि आप Offline Voter Id Card बनवाना चाहते हैं तो BLO के जरिए बनवा सकते हैं. यदि आपको वोटर कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 या Helpline App पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
वोटर आईडी के लिए जरूरी दस्तावेज
भारत का हर एक नागरिक जिसकी उम्र 18 साल हो गई है वह Voter Id Card बनवा सकता है. इसके लिए आपके पास स्थाई घर का पता, Birth Certificate तथा पासपोर्ट साइज की फोटो एप्लीकेशन फॉर्म 6 के साथ देनी होगी.
ऐसे ठीक कराये Voter Id की गलतियां
जिन लोगों के Voter Id Card में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ है, उसे ठीक करने के लिए चुनाव आयोग ने एक Scheme चलाई है. चुनाव आयोग द्वारा चलायी गई इस स्कीम में 9 दिसंबर तक पुराने Voters Id कार्ड में कोई गलती है तो उसे भी ठीक करा सकते हैं.
जीतिये लकी ड्रा
चुनाव आयोग की Scheme के तहत हरियाणा सरकार की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने पर Lucky Draw के तहत आपको आकर्षक तोहफे दिए जाएंगे. इस स्कीम में आप 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक भाग ले सकते हैं. 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले गए ड्रॉ में नए वोटर को लैपटॉप, स्मार्टफोन तथा पेन ड्राइव तोहफ़े में दिए जाएंगे.