Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
बिग ब्रेकिंग

सिर्फ 80 हजार में मिल रहा Wagonr CNG मॉडल, 34KM से भी ज़्यादा मिलेगी माइलेज, देखें बाकि फीचर

ऑटोमोबाइल डेस्क :- देश में कई ऐसी कार कंपनियां हैं जो अपने नए नए मॉडल बाजार में लाती रहती है. Market में काफ़ी वक़्त बीत जाने के बावजूद भी मारुति सुजुकी वैगनआर देश की लोकप्रिय कारों में शामिल है. आज भी भारतीय जनता में इस कार की काफी Demand रहती है. अगर आप भी कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक धमाकेदार खबर लाए हैं. आप बहुत ही किफायती कीमत पर इस कार को घर ले जा सकते है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Wagonr

सिर्फ 80 हज़ार में ले सकते है Car

Maruti Wagonr में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट लगी हुई है, जो पेट्रोल-वेरिएंट की अपेक्षा अच्छी फ्यूल इकॉनमी देती है. WagonR CNG में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 58 bhp का पावर Output और 78 Nm का टार्क Generate करता है. सीएनजी के साथ यह 34 किमी/किलोग्राम का माइलेज Offer करती है.  सिर्फ 80 हजार रुपए में आप इस कार को घर ला सकते हैं और इसके बाद आपको कितनी EMI देनी होगी इसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे.

चार ट्रिम्स में पेश होती है मारुति वैगनआर हैचबैक

मारुति वैगनआर हैचबैक चार ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में Launch होता है. अगर इसकी एक्स-शोरूम दिल्ली) कीमत के बारे में बताये तो यह 5.54 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये के बीच है. CNG ऑप्शन LXi और VXi ट्रिम्स में मौजूद है और LXi CNG 6.45 लाख रुपये की है. अगर आप Loan पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप 80 हजार रुपये देकर भी इसे अपना बना सकते हैं. हमारी इस खबर में हम आपको इसकी EMI का पूरा गणित समझा रहे है.

इस प्रकार समझे EMI का गणित 

यदि आप कार का LXi CNG वेरिएंट ले रहे है तो ऑन रोड इसकी कीमत 7.26 लाख रुपये होगी.  हम मान लेते हैं कि आप इस Variant को लोन पर ले रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आप चाहे तो ज्यादा Down Payment भी कर सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर भिन्न होती है और लोन का Time Period भी 1 से 7 साल तक Select किया जा सकता है. मान लीजिये हम 80 हजार रुपये (20%) का डाउन पेमेंट, 9 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि चुनते हैं. ऐसे में आपको हर महीने 13,425 रुपये की EMI देनी होगी. कुल लोन अमाउंट (6.46 लाख रुपये) के लिए आपको 1.58 लाख रुपये ज्यादा देने होंगे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button