वायरल वीडियो

देखे वीडियो: आखिरी गेंद पर चाहिए थे 7 रन, ना लगा Six ना हुई नो-बॉल फिर बल्लेबाजों ने दौड़कर ले लिए 7 रन

स्पोर्ट्स डेस्क :- क्रिकेट अपने आप में ही एक बड़ा रोमांचक खेल है. इसमें आखिरी बॉल तक रोमांच बना रहता है कि क्या होगा. कई बार कुछ अविश्वनीय पल भी होते है. कई बार एक Team को लगता है कि बाज़ी हमने मार ली मगर तभी वह हारने लगती है. अगर सिर्फ दो 4 रन ही बनाने बचे हैं और आपके पास 1-2  ही बची है, तो भी अंतिम Ball तक कोई भी फैसला नहीं किया जा सकता.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

news 31

बल्लेबाज़ ने बनाये आखिरी गेंद पर 7 Run

आज हम आपको एक ऐसे मैच के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें एक टीम लगभग जीत चुकी थी और आखिरी गेंद पर विपक्षी टीम को 7 रन बनाने थे. इस दौरान गेंदबाज ने तो अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजी करने वाली Team सिर्फ दौड़कर ही रन पूरे कर गई. जी हां, क्रिकेट में भी ऐसा होता है. इन दिनों Social Media पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक Match का है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बल्लेबाज ने एक गेंद पर 7 रन बना लिए.

टीम कर रही है अजीब फील्डिंग 

हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये गेंद न तो नो बॉल थी और न ही Wide. फिर भी टीम 7 रनों से विजयी रही, क्योंकि बल्लेबाजों ने 7 रन बनाए और कोई भी फील्डर बल्लेबाजों को Out नहीं कर पाया. इसका Video काफ़ी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देख सकते है कि आखिरी ओवर की Last गेंद पर बल्लेबाजी कर रही टीम को 7 रन चाहिए है. इस दौरान Bowler गेंदबाजी करता है. उस पर बल्लेबाज सामान्य Shot लगाकर भागने लगता है. इस दौरान गेंदबाजी करने वाली टीम अजीब ही Fielding कर रही है.

Over Throw से मिले 4 Run

आप देखेंगे कि  बल्लेबाज दौड़कर तीन रन बटोरता है. इस दौरान फील्डिंग टीम का गेंदबाज ओवर Throw करता है. इस वजह से गेंद सीधे Boundary के पार चली जाती है. इससे बल्लेबाजी करने वाली Team के खाते में 4 रन जुड़ जाते हैं . इस प्रकार आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें 7 रन मिले. यही कारण है कि Cricket को ऐसा खेल माना जाता है जिसमें आखिर तक कोई भी जीत सकता है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button