देखे वीडियो: साड़ी पहन महिला ने किया गजब स्टंट, देखकर अच्छे-अच्छे चैंपियन को भी आई शर्म
नई दिल्ली :- इन दिनों सोशल मीडिया पर आपको हर प्रकार के वीडियो देखने को मिलते हैं. इन वीडियो में डांस, गाने, एक्टिंग हर प्रकार के Video होते हैं. इन वीडियो के जरिए हर कोई अपने अंदर के हुनर को दिखाने का प्रयास करता है. आपने Social Media पर महिलाओं को स्टंट करते हुए जरूर देखा होगा. इस तरह के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर मौजूद है. अधिकांश मामलों में महिलाएं वेल ट्रेंड और स्पोट्स ड्रेस में दिखती हैं.
Instagram पर एक महिला का वीडियो हो रहा वायरल
यह काफी आरामदायक होता है और Stunt करने में भी आपको परेशानी नहीं होती. इन दिनों एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, इसमें एक महिला अपनी जिमनास्ट स्किल्स दिखाकर खूब चर्चा में हैं. यह महिला साड़ी में अपनी कलाबाजी दिखा रही है. लोग इस स्टंट को देखकर हैरान है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @mishaa_official_अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो 23 अगस्त को Share किया गया है.
साड़ी पहन महिला कर रही कलाबाजी
इंस्टाग्राम Bio के अनुसार इस महिला का नाम मीशा शर्मा है. उन्होंने खुद को एक एथलीट बताया है. वीडियो में आप देखेंगे कि यह महिला साड़ी पहनकर कलाबाजी कर रही हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह कलाबाजी के लिए तैयार हो जाती हैं और इसे बेहद अच्छे तरीके से अंतिम रूप देती है. उन्होंने स्टंट के लिए इतनी Practice की है कि लोग उनके स्टंट को देखकर हैरान रह गए हैं. महिला ने साड़ी में स्टंट को इतना बखूबी से निभाया है कि बड़े-बड़े चैंपियंस में इसे देखकर सोचने को मजबूर हो जाए.
Users दें रहे अपने Comments
इस Video को पोस्ट किए जाने के बाद इसे 30,000 से ज्यादा Views मिल चुके है. वीडियो पर 3000 से ज्यादा Likes आ चुके हैं. सभी Users भी महिला की कला को देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. महिला की तारीफ करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, आप वाकई अद्भुत हैं. एक अन्य User ने लिखा कि , बहुत बढ़िया. कुछ लोगों ने Heart Emoji भी शेयर की.