अन्नदाता की किस्मत पर फिरा पानी, महेंद्रगढ़ मे 80 MM बारिश के साथ ताबड़तोड़ ओलावृष्टि
महेंद्रगढ़, Weather Update:- शुक्रवार को हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश हुई, साथ ही कहीं- कहीं पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण बहुत सारे किसानों की फसलें खराब हो गई. Friday को महेंद्रगढ़ जिले में 20 मिनट तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिसकी बाद फसलें बिल्कुल जमीन पर बिछ गई. बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ा रखी है. महेंद्रगढ़ जिले में 19 से लेकर 31 March तक दो बार ओलावृष्टि हो चुकी है. शहर में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी 3 April तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पिछले करीब 2 सप्ताह के अंदर 2 बार हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों की 80% तक फसलें खराब हो गई हैं. सरसों की फसलों की थ्रेसिंग भी शुरू नहीं हुई थी इससे पहले ही बारिश ने सारी फसल खराब कर दी. शुक्रवार को सुबह के समय अच्छी धूप निकली हुई थी परंतु अचानक से मौसम ने करवट ली और बादलवाही हो गई. दोपहर करीब 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक लगातार 2 घंटे तेज बारिश हुई, और 20 मिनट तक भारी ओलावृष्टि हुई.
जिले के कई हिस्सों में देखने को मिला जलभराव
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को महेंद्रगढ़ जिले में 80mm बारिश दर्ज की गई. वही महेंद्रगढ़ जिले के भांखरी की ढाणी, ढाढोत, सोहला, ब्लायचा, निंबेहड़ा, निंबी और खातौद में बारिश के साथ 20 मिनट तक भारी ओलावृष्टि हुई. इस ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वही महेंद्रगढ़ जिले में बारिश होने के कारण विभिन्न स्थानों बालाजी Chowk, अनाज मंडी, सतनाली चौक, माजरा चुंगी रोड, शॉपिंग कंपलेक्स, पंचमुखी Road, विश्वकर्मा चौक पर तेज बारिश के कारण जलभराव हो गया. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
शुक्रवार को दर्ज की गई 80 एमएम बारिश
KVK मौसम प्रेक्षक अर्जुन ने बताया कि 31 March को महेंद्रगढ़ जिले में 80mm तक बारिश हुई. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी 3 April तक तेज हवाओं के साथ- साथ हल्की और मध्यम बारिश होने के आसार रहेंगे. 19 मार्च को जिले के उत्तरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई. वही 23 March को जिले में 65mm बारिश और 24 मार्च को महेंद्रगढ़ जिले के कुछ गांवो में ओलावृष्टि हुई. वहीं 31 मार्च को बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि भी हुई.