Haryana Newsनई दिल्ली

Weather Forecast: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अभी घरों में स्टोर कर लें इतने दिन का राशन

Weather Update:-  देशभर के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों मौसम की चाल तेजी से बदल रही है. कई इलाकों में सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है,जबकि कई क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं.इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल कुछ इलाकों के लिए आईएमडी ने जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं कुछ क्षेत्रों में येलो अलर्ट भी इश्यू हुआ है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

weather badal barish

घरों में स्टोर कर लें जरूरी सामाना

दरअसल मौसम की बदलती चाल के चलते आईएमडी की ओर से बड़ी चेतावनी तो जारी की ही गई है साथ ही प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक जरूरी न हो घरों ने बाहर न निकलें. क्योंकि कहीं घने कोहरे से सड़कों पर दुर्घटनाओं की आशंका बन जाती है तो कहीं बर्फबारी की वजह से रास्ते ही जाम हो जाते हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह भी दी गई है.

इन क्षेत्रों में जारी हुआ येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में सर्दी का सितम जारी है. इस बीच 7 जनवरी 2025 की बात की जाए तो आईएमडी ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय जैसे इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

यहां ऑरेंज अलर्ट ने बढ़ाई टेंशन

इसके अलावा आईएमडी की ओर से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों यानी एनसीआर में और पश्चिमी के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेस में मंगलवार 7 जनवरी को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को सलाह है कि जब तक बहुत जरूरी काम न हो घरों से देर शाम और अल सुबह बाहर न निकलें.

पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई चिंता

दरअसल कई क्षेत्रों में आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर देखने को मिल सकता है. उत्तर पश्चिमी भारत के इलाकों को खास तौर पर प्रभावित करेगा. इसमें हिमालय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. जबकि कुछ इलाकों में अच्छी बर्फबारी भी परेशानी बढ़ा सकती है. इसके अलावा उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों खासतौर पर मैदानी इलाकों की बात की जाए तो यहां पर भी बारिश के आसार बने हुए हैं.

पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

देश के कई राज्यों में आने वाले दो से तीन दिन हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने के आसार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 8 से 12 जनवरी के बीच तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है. कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा भी मुश्किलें बढ़ा सकता है. खास तौर पर उत्तर भारत के इलाके धुंध और कोहरे के आगोश में आ सकते हैं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button