हरियाणा में फिर बदलने जा रहा है मौसम का मिजाज, इन दो दिनों में होगी ताबड़तोड़ बारिश
चंडीगढ़ :- हरियाणा के कई जिलों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने आज रविवार को सूबे के 8 जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुबह और शाम को घना कोहरा छा सकता है। लेकिन आने वाले दिनों में एक बार फिर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होनें से हरियाणा में दो दिन बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
इन दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन उत्तर पश्चिम हवाएं चलने से मौसम खुश्क रहने वाला है। इस दौरान कहीं-कहीं धूप खिलने से तापमान सामान्य बना रहेगा। कुछ जगह शीतलहर की वजह से तापमान सामान्य से कम रहेगा। इसके बाद 22 जनवरी से मौसम बदलने की संभावना है और 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
2 दिन होगी झमाझम बारिश
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 21 जनवरी तक खुश्क व उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने और अलसुबह व देर रात्रि कहीं-कहीं धुंध छाने की संभावना है। एक और पश्चिमी-विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 व 23 जनवरी को राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई और हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। इन दो दिनों के दौरान दिन के तापमान में गिरावट और रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, लेकिन 24 जनवरी से राज्य में मौसम खुश्क तथा रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है।