हरियाणा में फिर से बदलने जा रहा है मौसम का मिजाज, इन तीन दिनों में फिर होगी झमाझम बारिश
चंडीगढ़, Weather Update :- जैसा की आपको पता है कि इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. झारखंड में तो तापमान तकरीबन 47 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है, वहीं कई राज्य ऐसे भी है जिनमें आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. हरियाणा के मौसम में भी पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आने वाले सप्ताह हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा.
कैसा रहेगा इस सप्ताह मौसम का हाल
पश्चिमी विक्षोंभ के आंशिक प्रभाव की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. 3 मई की रात को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोंभ दस्तक दे सकता है, जिसका प्रभाव उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर भी दिखाई देने वाला है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार इस हफ्ता दिल्ली एनसीआर में लू चलने की संभावना ना के बराबर है.
हरियाणा में 3 मई तक मौसम रहेगा सुहावना
वही 7 मई तक दिल्ली का तापमान तकरीबन 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है. 4 मई से 6 May तक एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, इस दौरान तेज हवाएं चल सकती है. साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी एक मई से लेकर 3 मई के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान आपको गर्मी से अवश्य थोड़ी राहत मिलने वाली है.