Weather News: अब तपती गर्मी से नहीं मिलेगी निजात, पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है तापमान
नई दिल्ली, Weather News :- इन दिनों तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है, जिस वजह से अब तपती गर्मी लोगों को काफी परेशान भी करने लगी है. बता दे कि दिल्ली में तापमान जल्द ही 42 डिग्री सेल्सियस के करीब जल्द ही पहुंच सकता है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए पूर्व अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तेजी से गर्मी बढ़ने वाली है.
कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल
कुछ हिमालय क्षेत्र में हिमपात और वर्षा की वजह से अभी तक दिल्ली के आसपास लगते इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही थी, जिस वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली हुई थी. अब हवा की दिशा में बदलाव आ गया है, जिस वजह से लगातार तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी दर्ज की गई.
42डिग्री तक जा सकता है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वही तापमान 42 डिग्री तक जल्द ही पहुंच सकता है, रात में हवा की गति 35 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है. दूसरी तरफ धूल भरी हवाओं की वजह से दिल्ली के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लगातार चौथे दिन दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में रही.