Weather News: पश्चिमी विक्षोभ से कई जिलों में मौसम का बदला मिजाज, 29 अप्रैल तक हरियाणा में होगी ताबड़तोड़ बारिश
हिसार,Weather News :- 27 अप्रैल बृहस्पतिवार को हिसार में दोपहर बाद कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई. देश के बाकी हिस्सों में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहे. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बुधवार रात से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो गया है. आपको बता दे कि हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब दिखने लगा है. अनुमान है कि अगले दो – तीन दिन तक प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी बारिश होगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 30 अप्रैल, 2 मई तथा 4 मई को भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण हरियाणा प्रदेश में बारिश की संभावना है.
ओलावृष्टि की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसके प्रभाव से 7 मई तक देश में बारिश होने की संभावना बताई जा रही है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने 1 मई तक प्रदेश में बारिश को लेकर Yellow Alert जारी किया है. आपको बता दें कि इस दौरान बिजली की चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं तथा हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना भी जताई जा रही है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
तापमान में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि हरियाणा का औसत न्यूनतम तापमान 2.4°C बढ़ गया है. हालांकि आपको बता दें कि यह बढ़ोतरी Normal ही है. हरियाणा प्रदेश में सबसे कम तापमान 19 डिग्री महेंद्रगढ़ जिले में दर्ज किया गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा . अंबाला का तापमान प्रदेश में सर्वाधिक रहा है.