नई दिल्ली, Weather Update :- दिल्ली में पिछले 3 दिनों से लगातार बरसात हो रही है. मई महीने की 3 दिनों की Rain ने ही पूरे महीने का कोटा पूरा कर दिया है. मई में अमूमन 30.7 MM बारिश होती है, लेकिन अब तक 35.7 MM बारिश हो चुकी है. 1 मई को औसतन दिल्ली में 14.8 MM बारिश हुई थी, जबकि बुधवार को शाम 5:30 बजे तक दिल्ली में 20MM बारिश दर्ज की गई. बारिश का कोई रिकॉर्ड बनेगा या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि अभी एक-दो दिन और दिल्ली में बरसात का दौर जारी रहने वाला है.
बारिश की वजह से कोहरे की मोटी परत छाई
बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली हुई है, इसी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह से ही कोहरे की मोटी परत छाई रही. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी (Today Weather Update) इलाकों से लेकर पहाड़ों में मौसम रोज नए रंग बदल रहा है, कभी अचानक बारिश हो जाती है, तो कभी बर्फबारी शुरू हो जाती है. सामान्य तौर पर मई के महीने में पारा 41 डिग्री से ऊपर ही रहता है, परंतु अभी गर्मी नहीं है AC भी बंद है.
आज फिर हो सकता है मौसम में बदलाव
ठंडी हवाओं में गिरे पाले की वजह से लोगों को गुलाबी ठंड का अनुभव हो रहा है. मई महीने की शुरुआत से ही बारिश का दौर जारी है. आज सुबह मौसम काफी सुहावना है, Weather विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 12:00 बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 1:00 बजे तक इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है, कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. बारिश का यह दौर शाम तक जारी रहेगा, कुछ इलाकों में रुक-रुक के Rain हो सकती है और ठंडी हवाएं भी चल सकती है.
शुक्रवार को सक्रिय होगा एक और पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के उप महानिदेशक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई को आए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सोमवार से बुधवार को दिल्ली में बरसात हुई, अभी 3 दिन बारिश हो चुकी है. शुक्रवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. यह इतना प्रभावी नहीं होगा, इसकी वजह से रविवार तक कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.