Weather Update: मौसम में बदलाव से कोहरे की चादर में ढका हरियाणा, जाने मौसम विभाग का पूर्वानुमान
चंडीगढ़ :– काफी जगहों पर सुबह घनी धुंध के चलते ठंड बढ़ जाती है. वहीं दोपहर को धूप निकलने के बाद गर्मी महसूस होने लगती है. शनिवार के दिन पहाड़ों की नमी हवा के साथ वाष्प रूप में मैदानी क्षेत्र में धुंध देखने को मिली.काफी जगह पर सुबह-सुबह काफी धुंध छाई हुई थी, जिसकी वजह से दृश्य क्षमता काफी कम हो गई थी. सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास तक सभी वाहनों को लाइट जला कर ड्राइविंग करनी पड़ रही थी.
सुबह-सुबह बढ़ रही है ठंड, कोहरे की वजह से लोगों को हुई परेशानी
Mahendergarh में कोहरे के बढ़ने के कारण दिन में भी वाहन चालकों को लाइट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. क्षेत्र में सुबह सुबह धुंध बढ़ने से ठंड का एहसास फिर से बढ़ गया है. वहीं दोपहर बाद धूप निकलने से गर्मी हो जाती है. कृषि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पता लगा है कि हवा का रुख बदलने से पहाड़ों की नमी वाष्प के रूप में यहां देखने को मिल रही है. आने वाले 48 घंटे के बाद कुछ क्षेत्र में बादलवाई हो सकती है. अभी तक मौसम शुष्क बना हुआ है. शनिवार वाले दिन क्षेत्र का अधिकतम तापमान 27 पॉइंट 3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 9 पॉइंट 8 डिग्री सेल्सियस था.
कोहरे से नांगल चौधरी रोड पर तीन चार वाहन भिड़े
सुबह-सुबह कोहरे की वजह से नेशनल हाईवे 148 बी पर नांगल चौधरी के पास 4 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई थी. इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट तो नहीं आई, लेकिन वाहनों को काफी नुकसान हो गया था. इन हादसों की वजह से काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहे. शहर के अंदर भी सुबह सुबह 8:00 बजे के आसपास अच्छा खासा कोहरा बना हुआ था. कुछ समय बाद दिन चढ़ने लगा तो यह कोहरा धीरे-धीरे पूरा खत्म हो गया और दिनभर तेज धूप खिली रही.
कोहरे की वजह से तापमान में हुई गिरावट
सुबह कोहरा बढ़ने की वजह से तापमान में भी 2 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री हो गया है. पिछले सप्ताह न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया था, जो कि सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा था. उसके बाद एक के बाद एक आए दो पश्चिमी विक्षोभों की वजह से Temperature में गिरावट आई है. अब तापमान 9 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. वही दिन का तापमान सामान्य तापमान से 5 डिग्री अधिक बना हुआ है. इसी कारण दिन में ठंड कम होती है.
आंशिक बादलवाई की वजह से छाई धुंध अब बढ़ेगा तापमान
पश्चिमी क्षेत्र में 2 दिन तक आंशिक बादलवाई बनी रही. इसी कारण शनिवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ था. हालांकि कोहरा शुक्रवार को भी था लेकिन उस दिन बहुत कम था. शनिवार सुबह कोहरा काफी अधिक छाया हुआ था. जिसकी वजह से सुबह 10:00 बजे तक सड़क यातायात काफी प्रभावित हुए. Head Light On करने के बाद भी सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे थे.