Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में तूफान के साथ तेज बारिश, कपास- धान की फसलों में नुकसान से सहमे किसान
सिरसा :- जैसा कि आपको पता है कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के Weather में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है. मौजूदा समय में बारिश होना फसलों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जा रहा है. ऐसे में कल हरियाणा के सिरसा जिले के खंड ऐलनाबाद में अंधड के साथ तेज बारिश देखने को मिली. बता दे कि यह बारिश फसलों के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है, तूफानी बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
बारिश की वजह से आम लोगों का जनजीवन भी काफी अस्त व्यस्त हो गया, तूफान की वजह से पेड़ भी उखड़ गए. कल सुबह तेज बारिश की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही थी. वही गांव मिठनपुरा किशनपुरा में भारी तूफान की सूचना जारी की गई थी, परंतु जैसे ही Weather में बदलाव हुआ वहां एकदम अलग नजर देखने को मिला. तेज आंधी के साथ भारी बारिश शुरू हो गई, जिस वजह से कुछ ही समय में पेड़ टूट कर सड़कों पर आ गिरे. इस वजह से लोगों का आना-जाना भी काफी मुश्किल हो गया.
किसानों के साथ आम लोगों की भी बढी परेशानियां
जल भराव की वजह से भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए लंबे रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ा. यह बारिश किसानों के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है, उनकी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि बारिश की वजह से अचानक गुलाबी सुंडी के आ जाने से किसानों की फसलों को पहले काफी नुकसान पहुंचा है और अब तेज तूफान ने किसानों की परेशानी और भी बढ़ा दी है.