Weather Update: हरियाणा में सुहावना हुआ मौसम, इन इलाकों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
चंडीगढ़, Weather Update :- कल अचानक हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिला. नारनौल के नांगल चौधरी क्षेत्र में दोपहर के बाद जमकर बरसात हुई. इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई, अचानक आई बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत दिलाई. बारिश के साथ ही कुछ गांवो में ओलावृष्टि भी देखने को मिली. आसमान में बादल छाने और बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार से पहले लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, अचानक आई बारिश ने सभी को खुश कर दिया.
अचानक आई बारिश ने किया लोगों को खुश
कल सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था. कभी बादल निकल रहे थे, तो हल्की धूप दिखाई दे रही थी. सुबह से ही बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का यह खेल जारी था, फिर 2:00 बजे के बाद बारिश की शुरुआत हो गई. पिछले सप्ताह भर से गर्मी की वजह से लोगों के साथ-साथ जीव जंतु भी काफी परेशान थे. बढ़ती गर्मी और हीट वेव की वजह से अस्पतालों में मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे थे. दोपहर के बाद मौसम में बदलाव की वजह से बाजारों से भी रौनक गायब रही. किसान और आमजन दोनों ही बारिश का इंतजार कर रहे थे.