मौसम

Weather Update: हरियाणा और दिल्ली में बारिश की चेतावनी, खबर सुन फता किसानों का कलेजा

नई दिल्ली, Weather Update :- दिल्ली और हरियाणा में मौसम थोड़ा बदल गया है. बदलते मौसम क़े चलते अधिकतम पारा बढ़कर 38 डिग्री से पार जा चुका है. हालांकि पिछले दो दिनों की अपेक्षा पारा बढ़ा है लेकिन अब भी यह सामान्य से नीचे है. वहीं, शाम के समय आसमान पर बादल छा गए और बाद में कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

barish 7

आज हो सकती है बारिश

प्रादेशिक मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम के सामान्य तापमान से 1 Degree नीचे है. वहीं, न्यूनतम तापमान और भी कम हुआ है. न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य से 6 डिग्री की बड़ी कमी है. IMD क़े अनुमान क़े मुताबिक शनिवार को दिल्ली के कई क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है.

हरियाणा में बढ़ी किसानों की चिंता 

आने वाले दो तीन दिन भी मौसम लगभग ऐसा ही बना रहने की संभावना बन रही है. आईएमडी के आंकडो क़े अनुसार दिल्ली में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान पीतमपुरा में 40.1 डिग्री सेल्सियस, नजफगढ़ में 40.0, पूसा में 39.7, रिज एरिया में 39.7 आया नगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, हरियाणा में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसकी वजह से किसानों और आढ़तियों की चिंता बढ़ गई है. प्रदेश में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. बारिश की चेतावनी से किसानों में गेहूं खराब होने की चिंता बनी हुई है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button