Weather Update: भीषण गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, महेंद्रगढ़ में तापमान ने तोडा रिकॉर्ड
चंडीगढ़, Weather Update :- दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ अब हरियाणा प्रदेश के कुछ जिलों में बढ़ते तापमान की वजह से गर्मी अपना असर दिख रही है. बता दे की संपूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है.अब गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है, लोगों का दिन और रात का चैन भी छीन लिया है जिस वजह से सभी घर में रहने को मजबूर हो गए हैं. जैसे ही सूर्य निकलता है और धूप थोड़ी तेज होती है, बाजार में सन्नाटा दिखाई देता है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम
मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रमोहन की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मैदानी राज्यों खास कर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में पश्चिमी गर्म और शुष्क मरुस्थलीय हवाए चल रही है, इन हवाओं की वजह से ही मौसम लोगों को काफी परेशान कर रहा है. गर्मी और तापमान बढ़ने के सिलसिले के साथ-साथ महेंद्रगढ़ में हिट क्लाउड भी देखने को मिले. हरियाणा के अधिकतर जिलों में तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहने की उम्मीद जताई गई है. महेंद्रगढ़ के नारनौल और महेंद्रगढ़ में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से ही तापमान में वृद्धि का दौर जारी है.