मौसमहिसार न्यूज़

Weather Update: हरियाणा में पल- पल करवट ले रहा मौसम, आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

हिसार, Weather Update :- मौसम पिछले काफी समय से परिवर्तनशील बना हुआ है. बदलते मौसम के कारण कभी बारिश, कभी आंधी तो कभी बादल देखने को मिल रहे है. Saturday को एक बार फिर मौसम ने करवट ली और अचानक से हिसार जिले में बारिश होने लगी. बारिश बंद होने के बाद हिसार का अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस नीचे तक गिर गया. जिससे एक बार फिर शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

barish

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दर्ज की गई गिरावट  

शनिवार को हिसार जिले के अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की कमी और न्यूनतम तापमान में 6.4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. समय- समय पर मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होने के साथ- साथ बारिश आने की भी संभावना है. वहीं 12 June को हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी इलाकों को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश हुई. जबकि 13 June को दक्षिण और दक्षिण पूर्वी हरियाणा के जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई थी.

15 जून को एक बार फिर मौसम में होगा परिवर्तन  

मौसम विशेषज्ञों की माने तो 15 June तक मौसम में इसी तरह लगातार बदलाव देखने को मिलेगा. शनिवार को सुबह हिसार जिले में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था परंतु बारिश होने के बाद Temperature घटने के बाद 35.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसी तरह से न्यूनतम तापमान भी 27.6 डिग्री सेल्सियस से घटकर 21.2 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा. Temperature में चल रहे उतार- चढ़ाव के कारण समय- समय पर मौसम का मिजाज बदल रहा है.

14 जून को भी देखने को मिला मौसम में बदलाव

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खींचड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 June को भी मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा था. इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राज्य के उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्रों में हवाएं चलने के साथ- साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद कम ही जताई है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button