Weather Update: अगले 3 दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज, नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी कड़ाके की ठंड
चंडीगढ़, Weather Update :- हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब कुछ दिनों से मौसम में ठंडक अनुभव की जा रही है. वही मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आगामी 3 दिन बाद फिर से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता हैं. क्योंकि विभाग नें एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की आशंका जताई है.
गेहूं की बिजाई के लिए सबसे अच्छा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोंभ के सक्रिय होने से 28 और 29 October को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसमें सबसे अधिक प्रभाव रात्रि के तापमान पर देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दिनों पहाड़ों में हुई बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी भागो मे तापमान कम होने के कारण ठंडक बढ़ी है. हालांकि इस समय मौसम मैदानी भागों में गेहूं की बिजाई करने के लिए काफी बेहतरीन रहने वाला है. इस समय बड़ी संख्या में मैदानी भागों में गेहूं की बिजाई की जाएगी.
दीपावली अवसर पर तापमान में आएगी गिरावट
HAU के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ नें बताया कि 25 October से पूरे November या दिसंबर महीने तक गेहूं की बिजाई की जाएगी. दीपावली पर्व के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. पंचकूला का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. Temperature में गिरावट आने के कारण मौसम में भी ठंड का अनुभव किया जा रहा है.
AQI का स्तर लगातार बढ़ रहा
जानकारी के लिए बता दे कि बारिश न होने के कारण बल्लभगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़, धारूहेड़ा, कुरुक्षेत्र, मानेसर आदि जिलों में Air Quality Index (AQI) सामान्य के ऊपर पहुंच गया है. वहीं पिछले तीन चार दिनों से दिल्ली में प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसका प्रभाव दिल्ली से लगते राज्य हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण दशहरे पर Green पटाखो को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के पटाखे पर पाबंदी लगाई गई थी.