3 Star और 5 Star AC में क्या होता है फर्क, खरीदने से पहले जाने ये जरुरी चीजें
टेक डेस्क :- भारत में अब हर दिन तापमान तेज होता जा रहा है. फरवरी महीने में ही तेज गर्मी का एहसास हो रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब जून-जुलाई महीने आएंगे तब क्या हाल होगा. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. आजकल गर्मी से बचने के लिए AC भी लोगों की आम जरूरत बन चुका है. गर्मी आने के साथ ही लोग नया एसी खरीदने के बारे में भी सोचने लगे हैं. ऐसे में आपको कुछ अहम बातों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
इन बातों की होनी चाहिए जानकारी
AC IEEE स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध होता है. ग्राहकों को ज्यादा स्टार रेटिंग वाला AC खरीदने की सलाह दी जाती है. क्योंकि, ये ज्यादा बिजली खर्च नहीं करते हैं. ऐसे में हम यहां आपको 3 स्टार और 5 स्टार AC के बारे में जानकारी दे रहे हैं, इसीलिए यदि आप भी नया एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इन बातों के बारे में पता होना चाहिए.
5 स्टार एसी में मिलता है बड़ा Condenser
एयर कंडीशनर, Energy Efficiency के मुताबिक अलग-अलग रेटिंग में आते हैं. Higher स्टार रेटिंग वाले AC कम एनर्जी खर्च करते हैं. परन्तु , हर कोई 5-स्टार रेटिंग वाले AC को Afford नहीं कर सकता. क्योंकि, ये 3 स्टार की अपेक्षा महंगे होते हैं.साथ ही 5 स्टार AC बड़े कंडेनसर के साथ आते हैं और इलेक्ट्रिसिटी Efficient भी होते हैं. जबकि 3 स्टार रेटिंग वाले AC डिसेंट एनर्जी एफिशिएंट होते हैं और ये छोटे कंडेंसर के साथ मिलते हैं. इलेक्ट्रिसिटी Usage की तो 5 स्टार AC 3 स्टार की तुलना में कम एनर्जी का प्रयोग करते हैं.
3 Star AC में मिलता है फ़िल्टर
एक 3 स्टार AC Average 1 घंटे में 1.1 यूनिट बिजली Consume करता है. जबकि 1.5 टन का 5 स्टार AC लगभग 0.84 यूनिट का ही इस्तेमाल करता है. 3 स्टार AC के Features के बारे में बताएं तो आजकल 3 स्टार एयर कंडीशनर में फिल्टर दिए जाते हैं, ताकी हवा से Dust और प्रदूषण को बाहर रखा जा सके. साथ ही इन में टर्बो मोड, स्लीप मोड और ईको मोड जैसे फीचर्स भी आते है. कई बड़ी कंपनियां 3 स्टार स्मार्ट AC भी बेचती हैं, जिन्हें कस्टमाइज भी किया जा सकता है. ऐसे में आप इन्हें भी खरीद सकते हैं.
क्या होते हैं 3 स्टार और 5 स्टार स्मार्ट AC
स्मार्ट AC ट्रेडिशनल AC के जैसे ही होते हैं. बस इनमें यह फर्क होता है कि ये होता है कि ये WiFi से Connect होते हैं और आप इन्हें स्मार्टफोन से Control कर सकते हैं. इससे आप मोड चेंज करना हो या AC को ऑन/ऑफ करना हो सब कुछ बहुत Easily कर सकते है.