गैजेट :- डिजिटल के इस दौर में लोग बढ़- चढ़कर मोबाइल फोन का यूज कर रहे हैं, वही मोबाइल फोन में भी सबसे अधिक लोकप्रिय App इंस्टेंट मैसेजिंग WhatsApp का प्रयोग किया जा रहा है. आज यूजर्स WhatsApp के जरिए घर बैठे बहुत सारे काम निपटा सकता है. एक बार फिर WhatsApp अपने यूजर्स के लिए अपने फीचर्स WhatsApp Calling में बदलाव किया है, जो आपके व्हाट्सएप यूज करने को और भी शानदार बना देगा.
कॉलिंग को बेहतर बनाएगी व्हाट्सएप कम्पनी
Meta का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी Calling को बेहतरीन बनाने के लिए व्हाट्सएप विंडोज App के फीचर्स में कुछ बदलाव कर रही है. कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस विंडोज ऐप्प यूजर्स के लिए Calling Link बनाने वाला फीचर जारी करेगा, इस लिंक से कोई भी व्यक्ति Call से जुड़ सकता है. फिलहाल इस Features को टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है. यदि किसी को एक साथ कॉल से बात करनी है तो यह Link भेजकर अन्य लोगों को जोड़ सकता है.
Link भेजकर कर सकते हैं लोगों को इनवाइट
बाबीटाइफो द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार यह Feature माइक्रोसॉफ्ट स्टोर Windos2.2307.3.0 अपडेट के लिए व्हाट्सएप Bita के साथ उपलब्ध रहेगा. आपको Call टैब में नया कॉल Link ऑप्शन मिलेगा, जिसमे जाकर आप चेक कर सकते हैं यह Feature अभी चालू है या नहीं. अगर यह फीचर Enabled होता है तो आप Video व Voice Call चुन सकते है, और लिंक भेजकर लोगों को इनवाइट कर सकते हैं. इसके अलावा इसका एक फायदा यह भी है कि जब भी नया Call Link बनाएंगे तब एक यूनिक URL जनरेट होगा, जिससे कि आपकी Permissions बिना कोई अन्य व्यक्ति Call से कनेक्ट नहीं हो पाएगा.
Bita टेस्टर्स के लिए उपयोगी होगा यह फीचर्स
WhatsApp टीम व्हाट्सएप कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. यह फीचर्स Bita टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है. Window 2.2307.1.0 अपडेट के लिए व्हाट्सप्प Bita Install करना होगा. इस Link के चालू होने पर Users इसका इस्तेमाल किसी से बात करने या कोई मीटिंग के दौरान सभी को एक साथ जोड़कर भी इसका प्रयोग कर पाएंगे.