WhatsApp का नया फीचर हुआ लॉन्च, ऑनलाइन फ्रॉड से ऐसे मिलेगी मुक्ति
टेक डेस्क :- Social Media प्लेटफार्म की बात करें तो Users के द्वारा सबसे ज्यादा WhatsApp को चलाया जाता है. Social Media इस्तेमाल करने वाले Users को व्हाट्सएप इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा पसंद होता है. आज के दौर में टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ-साथ साइबर क्राइम (Cyber Crime) भी बढ़ गया है. साइबर ठग धोखाधड़ी करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं. पिछले कई दिनों से व्हाट्सएप पर भी कुछ Unknown नंबर से फोन या मैसेज आ रहे हैं.
किया जा रहा है ऑनलाइन फ्रॉड
इन नंबर से ऑनलाइन Fraud किया जा रहा है. इंटरनेशनल नंबर से कॉल करके Work From Home और आईफोन जीतने का लालच देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. इंटरनेशनल नंबर होने की वजह से इनकी पहचान भी नहीं हो पाती. ऐसे में छुटकारा पाने के लिए वॉट्सऐप ने एक नया साइलेंस अननोन कॉलर फीचर(Silence Unknown Caller Feature) को लॉन्च किया है. इस Feature की मदद से यूजर्स Fake Call को नजरअंदाज कर पाएंगे. यह फीचर Online स्पॉट होंगे.
नए ऑप्शन को किया जाएगा Roll Out
इससे Spam कॉल को आसानी से पहचाना जा सकेगा. इस नए ऑप्शन को नए Privacy चेकअप टूल में रोलआउट किया जाएगा, जिससे आपका WhatsApp पहले से ज्यादा Safe होगा. वॉट्सऐप साइलेंस अननोन कॉलर फीचर का यह ऑप्शन Default तौर पर मौजूद होगा. इस फीचर से अपने आप Unknown नंबर से आने वाली सभी कॉल बंद हो जाएंगी. वॉट्सऐप ने एक नया प्राइवेसी चेकअप टूल Launch किया है. इसके लिए प्राइवेसी से कोई Contract नहीं हुआ है.
बिना किसी परेशानी के कर पाएंगे फोन Use
इस नए फीचर को लेकर कंपनी दावा कर रही है कि इस फीचर की मदद से काफी हद तक फ्रॉड कॉल से निजात मिलेगी. यह नया साइलेंस अननोन कॉलर ऑप्शन Automatically रोलआउट है यानि कि जब आपके फोन पर किसी अननोन नंबर से Phone आएगा जो आपके फोन बुक में Add नहीं है, तो आप बिना किसी समस्या के फोन इस्तेमाल कर सकते है. स्कैमर के Incoming Call और Notification आपको कोई दिक्कत नहीं देंगे.