WhatsApp New Feature: टेलीग्राम के होश उड़ाने आ गया WhatsApp का ये नया फीचर, अब बिना रुकावट भेज सकेंगे ‘वो वाली’ वीडियो
टेक डेस्क :- आजकल हर कोई WhatsApp चलाता है. Social Media के Platforms में अधिकांश लोगों को WhatsApp ही पसंद है. ज्यादातर लोग इसी के जरिये Chatting या फिर Sharing करते है. ऐसे में Users के लिए WhatsApp में कई तरह के Update आते रहते है. Technology के इस दौर में हर दिन कुछ नया होता है. इनसे यह App चलाना और भी Easy तथा सुगम हो जाता है. फिलहाल व्हाट्सएप में एक और बेहतरीन फीचर आने वाला है. आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
Meta सुधार रहा है Video Quality
आपने भी इस ऐप के जरिये किसी के साथ वीडियो शेयर जरूर किया होगा. इस दौरान आपने देखा होगा कि व्हाट्सएप 20MB वीडियो को भेजने के बाद उसे Compress करके 7 या 8MB का बना देता है, यानी वीडियो की Quality अपने आप घट जाती है. इस वजह से Video ज़ब Receiver तक पहुँचता है तो यह Blur हो जाता है जो दिखने में खराब लगता है. इस परेशानी का हल करने के लिए Meta व्हाट्सएप पर वीडियो क्वालिटी को सुधार रहा है और जल्द ही आप एचडी क्वालिटी में भी वीडियो भेज पाएंगे.
दिए जायेंगे 2 विकल्प
व्हाट्सएप के विकास की खबर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के अनुसार , कंपनी यूजर्स को वीडियो शेयर करते समय उसकी क्वालिटी Select करने का Option प्रदान करेगी. इसमें आपको स्टैंडर्ड और एचडी का विकल्प दिया जाएगा इनमें से आप किसी भी विकल्प को चुन सकते है. यदि आप एचडी वीडियो क्वालिटी चुनते हैं तो जिसके पास आपने वीडियो भेजा है उसे भी इसी क्वालिटी में वीडियो मिलेगा और वीडियो मैसेज में यह भी लिखा होगा कि यह फाइल एचडी क्वालिटी में Share हुई है.
चैट ट्रांसफर करना भी बेहद आसान
अब व्हाट्सएप पर चैट ट्रांसफर करना भी Easy हो चुका है. आप QR कोड को स्कैन करके अपने पुराने फोन से चैट को अपने नए फोन में आसानी से स्थानांतरित कर सकते हैं. Chat Transfer करने के लिए आपको दोनों फोन पर वाईफाई और लोकेशन On करना होगा. गूगल ड्राइव की अपेक्षा इस तरह चैट जल्दी ट्रांसफर होंगी और इससे आपका काफी वक़्त भी बचेगा.