WhatsApp Rule Change: अब WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे, 1 जून से लगेगा इतना चार्ज
टेक डेस्क,WhatsApp Rule Change :- आज के समय में देश के 90% से ज्यादा लोगों के पास Smartphone है. Social Media ने लोगों को अपना ऐसा एडिक्ट बनाया है कि उन्हें फोन के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है. आज के समय में बच्चो से लेकर बूढ़ो तक सभी Social Media पर Active रहते है. हालांकि Social Media से लोगो को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त होती है.आपको बता दें कि सोशल मीडिया में सबसे अधिक पॉपुलर Platform WhatsApp यूज़ करने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
1 जून से WhatsApp में होगा ये बदलाव
1 जून से WhatsApp Application Use करने वाले लोगों को पैसे देने होंगे. Meta Parenting Company ने मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को मोनेटाइज करने प्लान तैयार किया है. अब आपको WhatsApp की तरफ से तीन तरह के Business Initiative Category जैसे यूटिलिटी ऑथेंटिकेशन Launch किए गए हैं. Category के अनुसार इन सब का चार्ज अलग- अलग Decide किया गया है. अब आने वाली 1 जून से आपको इसके लिए चार्ज देना पड़ेगा.
लगेगा इतना चार्ज
Media Reporters के अनुसार अब यूजर्स को व्हाट्सएप यूज़ करने के बदले पैसा देना होगा. यह Rule 1 जून 2023 से लागू किया जाएगा. जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप बिजनेस के हर एक Conversation के लिए वर्तमान समय में 0.48 रुपये चार्ज लगाया जाता है. इस Charge को 1 जून से 0.30 रुपए कर दिया जाएगा. मार्केटिंग मैसेज के लिए 0.72 रुपये Conversation चार्ज किया जाएगा. इसके साथ ही प्रति मैसेज के लिए ऑथेंटिकेशन की प्राइसिंग का रेट अभी बाद में निश्चित किया किया जाएगा.
क्या है व्हाट्सएप बिजनेस ?
व्हाट्सएप बिजनेस नॉरमल अकाउंट से अलग तरह का होता हैं. व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में आपको कई तरह के अलग Feature दिए जाते हैं. इसके माध्यम से आप प्रमोशन मैसेजेस से दूसरों की स्टोरी में अपना प्रमोशनल स्टोरी जोड़ सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि नॉर्मल व्हाट्सएप अकाउंट पहले की तरह ही चलता रहेगा. यदि आप भी नॉर्मल व्हाट्सएप अकाउंट Use करते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.