WhatsApp Status Download: लो जी आ गया WhatsApp का नया फीचर, अब इस तरह से तुरंत डाउनलोड कर सकेंगे Status
टेक डेस्क :- सोशल मीडिया Platforms में से सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है. Chatting या Sharing के लिए ज्यादातर लोगों को व्हाट्सएप ही पसंद है. WhatsApp अपने फीचर्स की वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है. इस प्लेटफार्म के माध्यम से ना सिर्फ चैटिंग या कॉलिंग होती है बल्कि यह एक दूसरे की खुशी और गम के पलों को साझा करने में भी अहम भूमिका निभाता है. इस प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा स्टेटस फीचर को काफी पसंद किया जाता है.
मांगने के स्थान पर कर सकते हैं स्टेटस डाउनलोड
व्हाट्सएप पर Status share करने के साथ हम दूसरों का Status भी देख सकते है. कई बार स्टेटस देखते हुए हमें अपने किसी दोस्त का स्टेटस (WhatsApp Status) अच्छा लग जाता है. ऐसे में हमें उसे कहना पड़ता है कि वह इस स्टेटस को हमारे पास भेज दें. पर क्या आपको पता है मांगने के स्थान पर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
थर्ड पार्टी ऐप करनी होगी इंस्टॉल
किसी भी फोटो को तो आप Screenshot के माध्यम से डायरेक्ट सेव कर सकते हैं मगर वीडियो के लिए थर्ड पार्टी ऐप का प्रयोग करना होता है. अगर आप भी व्हाट्सएप पर देख रहे किसी स्टेटस को डाउनलोड (WhatsApp Status Download) करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप का Use करना होगा. आइए आपको पूरी प्रक्रिया समझाते हैं.
इस प्रक्रिया के जरिए सेव करें स्टेटस
- अपने फोन पर व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए से पहले आपको एक Third Party App डाउनलोड करनी होगी
- इसके लिए प्ले स्टोर से व्हाट्सएप के लिए Status Saver को डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसे डाउनलोड करने के बाद App को खोले और फिर स्टोरेज तक जाने के लिए हामी भरें.
- व्हाट्सएप स्टेटस को Save या डाउनलोड करने के लिए मैसेजिंग ऐप में स्टेटस Seen करें.
- इसके बाद स्टेटस सेवर ऐप को फोन में खोले.
- यहां पर आपको वो सभी स्टेटस दिखाई देंगे जो आपने व्हाट्सएप पर Seen किये है.
- इसके बाद यहां से आप Image और Video को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.