आज से इन मोबाइल मे नही चलेगा WhatsApp, यूजर्स के फोन बने कबाड़
नई दिल्ली :- WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप हैं. भारत में इसके 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. Meta पहले ही बता चुका है कि चुनिंदा फोन्स से सपोर्ट रिमूव होगा.
1 जनवरी के साथ WhatsApp ने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले हैंडसेट पर से सपोर्ट रिमूव कर दिया है.
WhatsApp का यह सपोर्ट Android Kitkat से रिमूव किया है, जिसे करीब 10 साल पहले लॉन्च किया था.
आपके हैंडसेट में Android KitKat है, तो ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने की जरूरत है. नहीं तो आपको WhatsApp का सपोर्ट नहीं मिलेगा.
WhatsApp मैसेजिंग ऐप की तरफ से मोबाइल पर सपोर्ट बंद होने की मतलब है कि अप आप लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, ऐप पहले की तरह काम करता रहेगा
Meta आने वाले दिनों में कुछ लेटेस्ट AI फीचर्स को देने का प्लान बना रहा है, जिसमें पुराने हैंडसेट का हार्डवेयर उन्हें सपोर्ट नहीं करता. ऐसे में कंपनी न