Wheat Price: बेमौसम बारिश से गेहूं खरीद में हो सकती है देरी, किसानो को होगा ये बड़ा नुकसान
नई दिल्ली :- बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का प्रभाव गेहूं की खेती के ऊपर भी देखने को मिल रहा है. इससे केंद्रीय पुल के लिए गेहूं की खरीद में देरी हो सकती है. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह बेमौसम हुई बरसात की वजह से खेतों में कटे हुए गेहूं की फसल में नमी की मात्रा बढ़ गई है. इसलिए किसान भाई अनाज के सूखने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में क्रय केंद्र पर किसान कुछ दिनों के बाद ही गेहूं बेचने आ पाएंगे. यही कारण है कि केंद्रीय पुल के लिए गेहूं की खरीद में देरी की बात कही जा रही है. FCI के अधिकारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में गेहूं खरीद केंद्र पहले ही खुल चुके हैं.
The Economic Time Report
Economic Time Report के अनुसार बेमौसम बारिश के कारण हरियाणा पंजाब और राजस्थान सहित कई राज्यों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही पानी भर जाने के चलते खेत गीले हो गए है. खेतों में जो फसल कटी हुई थी, पानी में डूबने की वजह से वह भी गीली हो गई है. अतः किसान भाई ऐसे में फसलों के सूखने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि गेहूं की कटाई और थ्रेशिंग की जा सके. इसी कारण की वजह से केंद्रीय पुल के लिए गेहूं की खरीद में 1 पखवाड़े की देरी होने की संभावना बताई जा रही है.
1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू
आपको बता दें कि FCI के अधिकारियों ने कहा है कि मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में खरीद केंद्र पहले ही खोले जा चुके हैं. इन राज्यों में गेहूं की खरीद 20 मार्च के बाद से ही शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
341.5 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 25 मार्च से ही MSP पर गेहूं की खरीद की जा रही है. इस बार सरकार ने 70 लाख टन गेहूं खरीद का टारगेट सेट किया है. अभी तक 15 लाख से अधिक किसानों ने गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस सीजन में 341.5 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है. सरकार 10 राज्यों में इतनी मात्रा में गेहूं की खरीद करेगी.
4223 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए
मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुर, संभाग और इंदौर में 25 मार्च से गेहूं की खरीद जारी की जा चुकी है. सागर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, शहडोल और चंबल संभाग में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी. इसके लिए पूरे राज्य में 4223 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं.