फतेहाबाद :- जैसा कि आप सभी जानते हैं फसल कटाई का वक्त चल रहा है. सरसों की फसल काटी जा चुकी है जबकि गेहूं की फसल कट रही है. फसल कटने के साथ ही किसान अपनी फसल को बेचने के लिए ले जाएगा. इसी के चलते आपको बता दें कि 1 April से प्रदेशभर में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है. सरकार की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है.
408 मंडियों व खरीद केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद
इस बार पूरे प्रदेश में 408 मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं को खरीदा जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 खरीद एजेंसियां गेहूं की सरकारी खरीद करेंगी. सरकार की तरफ से खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Supporting Price) 2125 रुपए घोषित किया गया है. खरीद एजेंसियां केवल ऐसे गेहूं की ही MSP पर खरीद करेगी जिनमें 12 फीसदी नमी होगी. सरकारी खरीद की घोषणा होने के दूसरे दिन यानी रविवार को भी गेहूं नहीं पहुंचा.
10 अप्रैल तक मंडियों में आएगा गेहूं
सरकारी खरीद शुरू होने के बाद मंडियों में अभी तक गेहूं नहीं पहुंचा है. इसकी वजह दिसंबर से फरवरी तक वर्षा का ना होने के कारण तापमान सामान्य से ज्यादा रहना बताया जा रहा है. जब गेहूं की फसल पककर बिल्कुल तैयार है तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलने से फसल खेतों में बिछ गई है. फिलहाल जब मौसम खुलेगा तथा गेहूं की फसल सूखेगी तब इसे काटकर मंडियों में लाया जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मंडियों में गेहूं 10 अप्रैल के बाद आएगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
गेहूं खरीद के लिए किये गए है व्यापक इंतजाम
आशा जताई जा रही है कि किसानों की बड़ी भीड़ गेहूं व सरसों की फसलों को बेचने के लिए अनाज मंडी आएगी. जिला प्रशासन ने अनाज मंडी में गेहूं की खरीद के लिए व्यापक व्यवस्था कर ली है. रविवार को डीसी ने गेहूं खरीद से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उनको अनाज मंडी में गेहूं खरीद के शुरू होने से पहले ही सभी खरीद केंद्रों पर किसानों के लिए हर सुविधा देने के आदेश जारी किये है.
सिरसा जिले में बनाए गए हैं सबसे अधिक खरीद केंद्र
आपको बता दें कि सूबे की 408 अनाज मंडियों के खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी. इनमें सबसे ज्यादा खरीद केंद्र सिरसा में 64 केंद्र बनाए गए है जबकि दूसरे नंबर पर फतेहाबाद में 51 केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में भी गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं.
इन जिलों में बनाए गए हैं खरीद केंद्र
- सिरसा: 64
- फतेहाबाद: 51
- अंबाला:15
- भिवानी: 11
- फरीदाबाद: 6
- गुरुग्राम: 5
- हिसार: 26
- झज्जर: 10
- जींद: 36
- कैथल: 41
- करनाल व कुरूक्षेत्र: 23
- नूंह: 5
- महेंद्रगढ़: 6
- पंचकूला: 3
- पानीपत: 12
- पलवल:13
- रेवाड़ी: 3
- रोहतक :10
- सोनीपत: 24
- यमुनानगर: 13