कहाँ- कहाँ इस्तेमाल हो रहा है आपका आधार कार्ड, इस प्रकार ऑनलाइन करें चेक
नई दिल्ली :- आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीय नागरिक के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लिए यह बेहद जरूरी है. स्कूल में एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक और बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर बैंकिग तक आधार कार्ड का इस्तेमाल एक प्रमुख आईडी प्रूफ के तौर पर किया जा रहा है. ऐसे में हम कई जगहों पर आधार कार्ड इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से हमें यह याद भी नहीं रहता कि हमने कहां-कहां पर इसका इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की संभावना भी बढ़ जाती है. बता दें कि आधार कार्ड में आपकी पर्सनल और बायोग्राफिकल डिटेल्स होती हैं. इसलिए इसका ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है. इतना ही नहीं अगर आपका आधार किसी दूसरे शख्स के हाथ लग जाए तो इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है.
दूर होगी आपकी टेंशन
ऐसे में अगर आप भी भूल गए हैं कि आपने किन-किन चीजों के लिए आधार कार्ड दिया है और कहां-कहां आधार कार्ड से वेरिफिकेशन किया है तो अब आप परेशान न हों. आपकी यह टेंशन अब दूर होने वाली है. हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका अपने आधार कार्ड को कहां-कहां इस्तेमाल किया था. दरअसल, यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है. यह सुविधाएं ऑनलाइन मिलती हैं. इनमें आधार अपडेट करना और नई इंफॉर्मेशन जोड़ना शामिल हैं. इसी तरह आप आधार के मिस यूज होने के बारे में भी आनलाइन ही पता लगा सकते हैं.
कैसे चेक करें कहां इस्तेमाल हुआ आधार कार्ड ?
- सबसे पहले uidai.gov.in पर विजिट करें.
- यहां अपना 12 डिजिट का आधार नंबर फिल करें.
- नेक्स्ट स्टेप में कैप्चा कोड भरें.
- अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा.इसे दर्ज करें.
- इसके बाद लॉग-इन करके Authentication History सेक्शन में जाएं.
- यहां आपको डिस्प्ले में दिखेगा कि आपका आधार का कहां कहां इस्तेमाल हुआ है.