चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम? BCCI उपाध्यक्ष ने दिया ये बड़ा बयान
स्पोर्ट्स डेस्क :- जैसा की आपको पता है कि मौजूदा समय में IPL का 17वां सीजन चल रहा है और भारतीय क्रिकेटर्स इसी में व्यस्त है. जैसे ही IPL का यह सीजन समाप्त होगा, भारतीय टीम को जून महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में शामिल होना है. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा चुका है. वही खबरें सामने आ रही है कि अगले साल पाकिस्तान की तरफ से भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की जा सकती है.
क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगा भारत
आप सभी लोग यह सोचने को मजबूर हो गए होंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल होने के लिए भारत पाकिस्तान जाएगा या नहीं. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल Board के सचिव जय शाह की तरफ से स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा गया कि भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर किसी भी हालत में नहीं जाएगी.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष का बड़ा बयान
इसी बीच BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का भी एक बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसको लेकर कोई भी फैसला भारत सरकार को ही लेना है. हमको उनका फैसला मानना ही होगा. चैंपियंस ट्रॉफी की बात की जाए, तो भारत सरकार हमसे जैसा भी कहेगी हम वैसा ही करेंगे. अगर सरकार अनुमति देता है तो भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जा सकती है.