हिसार न्यूज़

Wireless Electricity: अब हरियाणा में बिना तार के घर-घर दौड़ेगी बिजली, इस जिले से हो रही है शुरुआत

हिसार, Wireless Electricity :- अगर कोई आपसे कहे कि बिना तारों के भी बिजली सप्लाई की जा सकती है, तो क्या आप उसकी इस बात पर यकीन करेंगे. आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव हो सकता है कि बिना तारों के बिजली घर पहुंच जाएं. ऐसा सोचना तो दूर यह मनुष्य की कल्पना से भी परे है. लेकिन अब हरियाणा के हिसार जिले में जल्द ही आपको ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bijli meter

जल्द जिले में की जाएगी वायरलेस बिजली सप्लाई  

हरियाणा के हिसार जिले में वायरलेस बिजली सप्लाई की योजना बनाई जा रही है. जल्द ही जिले में आपको वायरलेस बिजली देखने को मिल सकती है. विभाग नें वायरलेस बिजली सप्लाई के पायलट Project के तहत कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यह पायलट प्रोजेक्ट पूरा होते ही हिसार जिला हरियाणा का पहला वायरलेस बिजली Supply करने वाला जिला बन जाएगा. PM नरेंद्र मोदी ने बताया कि हरियाणा के हिसार जिले में वायरलेस बिजली आपूर्ति पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही पूरे शहर को वायरलेस बिजली Supply की जाएगी.

बिजली महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे मंत्री

हरियाणा के निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने दावा करते हुए बताया कि हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. बिना तारों के बिजली की Supply के बारे में सोचना भी अजीब लगता है. हिसार में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान डॉ. कमल गुप्ता ने “उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य” कार्यक्रम की कड़ी में आयोजित बिजली महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे.

सबसे पहले टेस्ला ने की थी बिना तार बिजली सप्लाई की परिकल्पना

सबसे पहले 1890 के दशक में टेस्ला ने बिना तार बिजली सप्लाई करने की परिकल्पना की थी. उन्होंने इस पर काम भी किया परंतु पर वह साबित नहीं कर पाए कि वह कैसे लंबी दूरी पर बिजली के एक बीम को नियंत्रित कर सकता है. PM नरेंद्र मोदी ने सोलर रूफटॉप पोर्टल और RDSS कार्यक्रम के बारे में भी ऐलान किया. PM ने बताया कि हिसार हरियाणा प्रदेश का ऐसा पहला जिला होगा जहां पर वायरलेस बिजली सप्लाई की जाएगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button