Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
इंडियन रेलवे

Indian Railway News: भारतीय रेलवे के नए नियम से यात्रियों की बल्ले- बल्ले, अब आपकी ट्रेन टिकट पर परिवार का सदस्य कर सकता है यात्रा

नई दिल्ली, Indian Railway :- आज हर किसी को लंबे रूटों पर ट्रेन से यात्रा करना काफी पसंद होता है. Train से यात्रा करना काफी आरामदायक और सुविधाजनक माना जाता है. वहीं ट्रेन से यात्रा करना काफी सस्ता भी पड़ता है. यात्रियों की सुविधा के लिए Indian Railway ने कई तरह के Rule रेगुलेशन बनाए हुए हैं. बहुत सारे नियम ऐसे होते हैं जिसके बारे में आम जनता को पता नहीं होता. आज हम आपको Railway के एक ऐसे नियम के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको काफी फायदा होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train 2

आपकी टिकट पर कर सकता है आपका फैमिली मेंबर यात्रा  

Railway द्वारा जारी नियम के हिसाब से यदि आपने किसी सफर के लिए रेलवे की Ticket बुक करवाई हुई है, और आप कारणवश सफर नहीं कर सकते तो आपकी जगह आपके ही परिवार का कोई सदस्य आपकी Ticket पर सफर कर सकता है. हालांकि इसके लिए भी आपको एक Process फॉलो करना होगा, उसके बाद ही आपकी टिकट पर आपका कोई फैमिली Member यात्रा कर पाएगा.

ट्रेन डिपार्चर के 24 घंटे के अंदर अंदर करना होगा यह प्रोसेस

रेलवे प्रोसेस के हिसाब से यदि आप अपने फैमिली मेंबर की बजाय किसी अन्य व्यक्ति की टिकट पर यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रिजर्वेशन Office में लिखित अर्जी देनी होगी और कोई स्टीक Reason भी बताना होगा. यह प्रोसेस आपको ट्रेन डिपार्चर के 24 घंटे के अंदर- अंदर करना होगा. इस प्रोसेस के लिए आपको आईडी Proof जैसे कई कागज भी जमा करवाने होते हैं. इसके अलावा जिस व्यक्ति की Seat ट्रांसफर की जानी है उसके भी कागज जमा करवाने होंगे. Document जांचने के बाद ही Railway आपको किसी अन्य व्यक्ति की सीट पर यात्रा करने की अनुमति देगा.

दोबारा नहीं दोहरा सकते प्रोसेस 

रेलवे द्वारा जारी नियमानुसार यह प्रोसेस केवल एक बार ही किया जा सकता है. इसे आप बार- बार नहीं दोहरा सकते. एक बार टिकट Transfer हो जाने के बाद आप दोबारा टिकट Transfer नहीं करवा सकते. आप अपने Relations में किसी को भी जैसे माता- पिता, पति- पत्नी, बहन- भाई, बेटा- बेटी को Ticket ट्रांसफर करवा सकते हैं.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button