Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होने से गुरुग्राम में बरसेगी चांदी, इन सैक्टरों के रेट में आएगा जबरदस्त बूम
गुरुग्राम :- गुरुग्राम न केवल दिल्ली NCR बल्कि पूरे देश में विकसित होने वाला एक बड़ा शहर बन चुका है. यहां निर्मित हो रहा द्वारका एक्सप्रेसवे और इसका प्रभावशाली क्लोवरलीफ Interchange इसे परिवहन क्रांति के शिखर पर पहुंचाने वाला है. दिल्ली को गुरुग्राम से सबसे तेज Speed से जोड़ने वाली ये दोनों ही परियोजनाएं अपने अंतिम चरण में हैं और इसका सबसे ज्यादा लाभ Gurugram और New Gurugram को प्राप्त होगा.
4 चरणों में हो रहा है निर्माण
यह अहम Project न सिर्फ पूरे Gurugram के लिए बल्कि विशेष रूप से उभरते हुए नए Gurugram जिले के लिए ढेर सारे फायदे और मौके लाएगा. 29 किलोमीटर से ज्यादा लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे क्षेत्र के बढ़ते शहरीकरण के लिए एक जीवनरेखा जैसा है. इसे चार चरणों में निर्मित किया जा रहा है, जिसमें चरण 1 और 2 दिल्ली के क्षेत्रों को कवर करेगा वहीं चरण 3 और 4 गुरुग्राम के अंदर लगभग 18 किलोमीटर के भाग को Cover करेगा. कहा जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने से शहर के बुनियादी ढांचे को बदलने और शहर के दोनों छोरो के Connectivity में काफ़ी अच्छी वृद्धि होगी.
इस महीने के अंत तक मिल सकती है हरी झंडी
जबकि क्लोवरलीफ एक Junction की तरह कार्यरत होगा. क्लोवरलीफ की शुरुआत बसई Railway ओवरब्रिज से होती है और खिड़की दौला के पास यह खत्म होता है, इसके कारण तीन अहम सड़कों के बीच एक सुचारू जंक्शन बनता है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin गडकरी पिछले हफ्ते Dwaraka एक्सप्रेसवे के दौरे पर आए थे और इस महीने के Last तक सार्वजनिक आवागमन के लिए क्लोवरलीफ जंक्शन को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर के लोग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.
Gurugram को होगा बड़ा लाभ
दक्षिणी पेरिफेरल रोड के साथ नए गुरुग्राम को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है. यह Investors और घर खरीदने वालों के लिए विकास और अवसरों की दुनिया खोलने के लिए एक Perfect Environment देगा. यात्रियों को शीघ्र ही द्वारका एक्सप्रेसवे, दक्षिणी पेरिफेरल रोड और एनएच -48 तक पहुंचने के लिए इस चार-तरफा जंक्शन के अंदर रैंप और लूप के Combination का इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान की जाएगी.