चंडीगढ़ :- हरियाणा में वर्ष 2019 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव आयोजित करवाए गए थे, जिसे अब पूरे 5 वर्ष होने को हैं. वर्ष 2024 में फिर से विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी- अपनी पार्टियों के प्रचार प्रसार में लगी हुई है. पिछले चुनावो के दौरान JJP ने कई वादे किए थे, जिन्हे अब JJP पूरा करने में लगी हुई है. अगले वर्ष होने वाले चुनाव में JJP अपनी सत्ता नहीं खोना चाहती, इसलिए उन्होंने वर्ष 2019 के चुनाव से पहले किया एक ओर वादा पूरा कर दिखाया है.
महिलाओं को दिया जाएगा 33% आरक्षण
वर्ष 2019 के चुनाव से पहले JJP ने महिलाओं से वादा किया था कि राशन डिपो में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा. अपने द्वारा किए गए वादे को पूरा करते हुए JJP ने मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश की महिलाओं के लिए राशन Depot में 33% आरक्षण लागू कर दिया गया है. आरक्षण के लागू होने के बाद अब राशन डिपो में महिलाओं की भी भागीदारी बढ़ेगी. महिलाएं अब राशन डिपो में बढ़- चढ़कर भाग ले सकती हैं.
राशन डिपो में नौकरी के लिए आवेदन शुरू
मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान ही JJP के अध्यक्ष और प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आवेदन पोर्टल की भी शुरुआत कर दी है. प्रदेश भर में राशन डिपो में नौकरी पाने के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए है. इसके तहत प्रदेश में आज से 3,224 राशन Depot के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं जिसमें से 2382 राशन डिपो में महिलाओं को लाइसेंस दिया जाएगा और राशन Depot में महिलाओं का बैकलॉग पूरा किया जाएगा. चुनावी दौर शुरू होने से पहले ही JJP ने अपने द्वारा किए गए वादे को पूरा कर दिखाया है.
महिलाओं की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना
राशन डिपो में महिलाओं को 33% आरक्षण दिए जाने पर महिलाओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. हरियाणा सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें कहा गया है कि विभाग को महिलाओ का आरक्षण रोस्टर इस प्रकार लागू करना है जिसमें हर तीसरा डिपो होल्डर एक महिला होनी चाहिए. डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के द्वारा राशन डिपो के लिए आवेदन पोर्टल की शुरुआत भी कर दी गई है.