World Cup 2023: पाकिस्तान को 360 वोल्ट का झटका देने की तैयारी में BCCI, वर्ल्ड कप के लिए बनाया ये खास प्लान
स्पोर्ट्स डेस्क :– क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप (One Day World Cup) होने जा रहा है, जो अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिनके बीच कुल 48 Match खेले जाएंगे. BCCI की तरफ से इसे आईसीसी टूर्नामेंट के लिए 12 Venue को शॉर्टलिस्ट किया गया है. प्रत्येक वेन्यू पर 4 मुकाबले खेले जायेंगे.
पाकिस्तानी टीम आएगी भारत
पहले इस बात पर शंका बनी हुई थी कि पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं परन्तु PCB के चेयरमैन नजम सेठी ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्ल्ड कप ICC Tournament है. ऐसे में हम उसके साथ संबंध खराब नहीं कर सकते. ऐसे में पाकिस्तान की टीम हिस्सा लेने भारत पहुंचेगी. इस बीच टेलीग्राफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से मांग की गई है कि उन्हें वर्ल्ड कप में अपनी मनपसंद वेन्यू पर खेलने दिया जाए लेकिन बीसीसीआई की तरफ से इस मांग को शायद ही माना जाएगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
वर्ल्ड कप में होंगे Total 48 मुकाबले
इस प्रकार उसे 12 वेन्यू में से किसी में भी मुकाबला खेलना पड़ सकता है. बीसीसीआई ने अहमदाबाद के अतिरिक्त चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर, राजकोट, मुंबई और कोलकाता वेन्यू को वर्ल्ड कप के मैच खेलने के लिए सिलेक्ट किया है. Report के अनुसार , दिल्ली पाकिस्तान टीम का Base हो सकता है. यानी सबसे ज्यादा मुकाबले पाकिस्तानी टीम Delhi में खेल सकती है. हर टीम को Group Round में 9 मुकाबले खेलने हैं और वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच होने हैं.
भारत ने पाकिस्तान जाने से किया साफ इनकार
आपको बता दें कि पीसीबी सितंबर में वनडे एशिया कप (One Day Asia Cup) की मेजबानी कर रहा है और भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है. Team India के मुकाबले Neutral वेन्यू पर खेले जाएंगे. पीसीबी के एक सूत्र का कहना है कि हमने आईसीसी से वर्ल्ड कप के लिए किसी Special तरह के वेन्यू को लेकर कोई बातचीत नहीं की है. वहीं आईसीसी के सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से किसी खास तरह के वेन्यू की मांग नहीं की गई है.
दिल्ली में हो सकते हैं पाकिस्तान के मुकाबले
पहले कहा जा रहा था कि चेन्नई या कोलकाता में पाकिस्तान के मुकाबले खेले जा सकते हैं. बीसीसीआई पहले ही पाकिस्तान के मैच Neutral वैल्यू पर कराने की मांग को स्पष्ट मना कर चुका है. मिली सूचना के अनुसार दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए High Profile टीमों की मेजबानी करने और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए सही रहती है. पहले भी पाकिस्तान की टीम बिना किसी समस्या के दिल्ली में मैच खेल चुकी है. चूँकि यह वाघा वॉर्डर के पास है इसलिए पाकिस्तान के फैंस भी यहां मैच देखने के लिए आ पाएंगे.
ईडन गार्डंस को मिल सकती है मैच की मेजबानी
हो सकता है कि अहमदाबाद और मुंबई में 1- 1 Knockout मैच हो. ऐसे में यहां भारत और पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला होने की प्रबल संभावनाएं नहीं है. अगर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में नॉकआउट मैच नहीं होता है, तो उसे इस मैच की मेजबानी मिल सकती है. 2011 में भारत और पाकिस्तान के बीच Semifinal का मुकाबला मोहाली में हुआ था, वहीं 2016 T20 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों Teams का आमना सामना ईडन गार्डन्स में भी हुआ था.