नई दिल्लीस्पोर्ट्स

Wrestler Protest: आर- पार के मूड में पहलवान, आज 6 बजे गंगा में अपने मेडल बहाकर इंडिया गेट पर शुरू करेंगे आमरण अनशन

नई दिल्ली :- पिछले काफी समय से जंतर-मंतर पर पहलवान धरना दे रहे हैं. यह धरना बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग (Wrestler Protest) को लेकर दिया जा रहा है. अब इस आंदोलन में एक नया मोड़ आया है. रेसलर विनेश फोगाट की तरफ से एक भावुक Post सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. बता दें कि उन्होंने आज मंगलवार शाम 6:00 बजे अपने मैडल गंगा में प्रवाहित करने की बात कही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Vinesh bajrang news

Wrestler Protest में आया एक नया मोड़ 

खिलाड़ियों की तरफ से अब मेडल को गंगा में बहाने का ऐलान किया गया है. इसी संबंध में विनेश फोगाट की तरफ से एक भावुक Post भी शेयर की गई. विनेश फोगाट का यह ऐलान 28 May को पहलवानों के खिलाफ Delhi Police के Action के बाद किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान देश के पीएम ने एक बार भी पहलवानों की सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि हम महिला पहलवान ऐसा महसूस कर रही है जैसे इस देश में हमारा कुछ बचा ही नहीं है.

पहलवानों ने किया आमरण अनशन का ऐलान 

फोगाट ने लिखा कि हमें वह पल याद आ रहे है जब हमने देश के लिए मेडल जीता था, अब हमें लग रहा है कि हमने ऐसा क्यों किया. उन्होंने कहा कि हमें यह Medal नहीं चाहिए. हम इन मेडल्स को गंगा में बहाने जा रहे हैं. गंगा में मेडल प्रवाहित करने के बाद आमरण अनशन का ऐलान किया गया है. उन्होंने लिखा कि इस मेडल के गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीवन जीने का कोई भी मतलब नहीं रह जाएगा, इसीलिए हम India Gate पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन 

विनेश फोगाट ने कहा कि इंडिया गेट हमारे उन शहीदों की जगह है, जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी है. हम उनके जितने पवित्र तो नहीं है, परंतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते समय हमारी भावनाए भी सैनिकों जैसी ही होती थी. सरकार की तरफ से हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button