नई दिल्ली, Wrestler’s Protest Update :- पिछले काफी दिनों से भारत के शीर्ष Wrestlers की तरफ से जंतर-मंतर पर धरना दिया जा रहा है. यह धरना पहलवानों की तरफ से WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया जा रहा है. पहलवानों की तरफ से बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए है. वहीँ पहलवानों को पिछले हफ्ते जंतर-मंतर से हटाया भी गया था. यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा, रोजाना इस मामले में नए- नए पहलू जुड़ रहे है.
सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर लगे धरने के पोस्टर
अब खबरें सामने आ रही है कि यूथ कांग्रेस ने भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर पोस्टर लगाए. इस पोस्टर पर लिखा हुआ था कि पहलवानों के मुद्दे पर ध्यान दो, हालांकि अब पुलिस की तरफ से उस पोस्टर को हटवा दिया गया है. 28 May को पहलवानों को पुलिस की तरफ से हिरासत में भी लिया गया था. बाद में उन्हें रिहा भी कर दिया गया. इसके बाद पहलवानों की तरफ से एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने Medals को गंगा नदी में बहाने की बात कही गई थी.
सरकार को दिया गया था 5 दिनों का अतिरिक्त समय
30 May को सभी पहलवान हरिद्वार भी पहुंचे, परंतु वह रुक गए. उन्होंने सरकार को अपनी मांगे पूरी करने के लिए 5 दिन का अतिरिक्त समय भी दे दिया. अप्रैल से ही बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई बड़े- बड़े पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं. वे भारतीय कुश्ती महासंघ के चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. हालांकि पुलिस की तरफ से उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, जांच अभी चल रही है. फिर भी पहलवान पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है. पुलिस की जांच में अभी तक बृजभूषण के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत सामने नहीं आया है.