WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इस धाकड़ प्लेयर की हुई एंट्री
नई दिल्ली,WTC Final 2023 :- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि यह फाइनल मुकाबला 7 June से 11 June के बीच खेला जाएगा. इस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है. बता दें कि चोट की वजह से ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है. WTC फाइनल के लिए करीब 1 साल बाद अजिंक्य रहने की टीम में वापसी हुई है.
IPL मे शानदार प्रदूषण का मिला ईनाम
बता दे कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में एक जगह खाली थी. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को जगह दी थी, लेकिन इनका यह दाव काम नहीं आया. इसी वजह से सिलेक्टर्स ने सीनियर Player अजिंक्य रहाणे पर एक बार पर से भरोसा जताया है. मौजूदा समय में रहाणे IPL में काफी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं, इसी का इनाम भी इन्हें मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन होने के बावजूद भी केएल राहुल टीम इंडिया में जगह बचाने में कामयाब रहे, सिलेक्टर्स ने विकेटकीपिंग के लिए KL राहुल पर ही भरोसा जताया है.
तीन स्पिनर्स को किया गया टीम इंडिया में शामिल
हालांकि यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा मिडल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए केवल राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा देंगे या नहीं. वही बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात की जाए तो टीम इंडिया में तीन स्पिनर को जगह मिली है. इंग्लैंड की स्थिति को देखते हुए दो स्पिनर को ही प्लेइंग इलेवन में खिलाया जाएगा. ऐसे में अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है, शमी और सिराज का फ्रंटलाइन बॉलर होना तय है.
WTC के लिए टीम इंडिया का ऐलान
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली,अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.
ICC World Test Championship 2023 Final Indian Team #wtcfinal #ViratKohli #TeamIndia #KhabriExpress pic.twitter.com/wtYOuEHsiw
— Khabri Express (@khabri_express) April 25, 2023