WTC Final: अजिंक्य रहाणे ने बचाई टीम इंडिया की इज्जत, स्ट्रांग पोजीशन में आए कंगारू
स्पोर्ट्स डेस्क, WTC Final :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. 3 दिनों का खेल खेला जा चुका है अभी 2 दिनों का (WTC Final Match) खेल बाकी है. अभी भी ऑस्ट्रेलिया Team ही स्ट्रांग पोजीशन में है. अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने ने सेंचुरी से ज्यादा की पार्टनरशिप करके भारत को फॉलोऑन से बचाया. अभी 2 दिन का खेल बाकी है क्या Team India इस मैच में वापसी कर पाएगी, यह आने वाले 2 दिनों में भी पता चलेगा.
ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली पारी में 173 रनों की बढ़त
पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 173 रनों की बढ़त मिली. तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और महज 120 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिर गए. यदि भारतीय टीम को यह मैच जीतना है, तो आज कैसे ना कैसे करके भारत को पहले सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया को कम से कम Score पर ऑलआउट करना होगा. तीसरे दिन भारत ने 151/ 5 Wicket के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने पूरे सेशन बैटिंग की. पहले सेशन में शार्दुल के साथ अजिंक्य रहाणे ने 109 रनों की Partnership की.
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
रहाणे 89 रन बनाकर Out हो गए. इस समय टीम फॉलोऑन बचाने से महज 9 रन दूर थी. शार्दुल ठाकुर ने लोअर ऑर्डर में उमेश यादव और मोहम्मद शमी के साथ मिलकर फॉलोऑन बचाया. शार्दुल ठाकुर भी 51 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम 296 रनों पर All Out हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बैटिंग करने के लिए आई. भारतीय गेंदबाज शुरू से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हावी रहे. 120 रनों के Score पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं. दोनों ही टीमों के लिए आज का दिन काफी अहम होने वाला है.