भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra, 200MP कैमरा और कीमत सिर्फ 11,999 रूपए
नई दिल्ली :- शाओमी ने भारत में आखिरकार अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज का नाम Xiaomi 15 फ्लैगशिप सीरीज है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स होंगे, जिनके नाम Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra होगा. इस फोन की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होगी. शाओमी 15 सीरीज के इन दोनों फोन्स में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है. इस फोन में 50MP का प्राइमरी बैक कैमरा भी दिया गया है. शाओमी 15 में 6.36 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि शाओमी 15 अल्ट्रा में 6.73 इंच की क्वॉड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है. शाओमी 15 में 5,240mAh की बैटरी और शाओमी 15 अल्ट्रा में 5,410mAh की बैटरी दी गई है. ये दोनों फोन कंपनी के लेटेस्ट HyperOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है, जो Android 15 पर बेस्ड है.
शाओमी 15 सीरीज की कीमत, ऑफर और सेल
- शाओमी 15 की कीमत 64,999 रुपये है, जिसमें 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. इस फोन को कंपनी ने तीन कलर्स – व्हाइट, ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च किया है.
- शाओमी 15 अल्ट्रा की कीमत 1,09,999 रुपये है, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB स्टोरेज का वेरिएंट दी गई है. यह फोन सिल्वर क्रोम शेड के एकमात्र कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
इस फोन की प्री-बुकिंग 19 मार्च 2025 से शुरू होगी. इस फोन को प्री-बुक करने वाले यूज़र्स को 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इस कारण शाओमी 15 की कीमत घटकर 59,999 रुपये और Xiaomi 15 Ultra की कीमत घटकर 99,999 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा Xiaomi 15 Ultra के साथ यूज़र्स को 11,999 रुपये की कीमत का फोटोग्राफी किट लेजेंड एडिशन फ्री में मिलेगी. शाओमी 15 खरीदने वाले यूज़र्स को 5,999 की कीमत वाला शाओमी केयर प्लान मुफ्त में मिलेगा.
मॉडल | रैम + स्टोरेज | रंग विकल्प | वास्तविक मूल्य | विशेष मूल्य (प्री-बुकिंग) | अतिरिक्त ऑफर |
---|---|---|---|---|---|
Xiaomi 15 | 12GB + 512GB | सफेद, काला, हरा | ₹64,999 | ₹59,999 | फ्री Xiaomi केयर प्लान, कीमत ₹5,999 |
Xiaomi 15 Ultra | 16GB + 512GB | सिल्वर क्रोम | ₹1,09,999 | ₹99,999 | फ्री फोटोग्राफी किट लीजेंड एडिशन, कीमत ₹11,999 |
Xiaomi 15 की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी 15 में कंपनी ने 6.36 इंच की CrystalRes AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए 3nm वाला Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. शाओमी 15 में Leica-ब्रांड का सपोर्ट वाला रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का मेन कैमरा 50MP का है, जो f/1.62 अपर्चर और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन का दूसरा कैमरा 50MP के 60mm वाले फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा लेंस के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/2.0 और यह OIS सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन का दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/2.2 है और जो 115 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5,240 mAh की बैटरी
शाओमी 15 में 5,240 mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 ओएस पर रन करता है. फोन में Hyper AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे कि एआई राइटर, एआई स्पीच रिकॉग्निशन, एआई क्रिएटिविटी असिस्टेंट, सर्किल टू सर्च, जेमिनी आदि. फोन में पानी और धूल से बचने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है, जो अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आती है.