Yamunanagar Jobs: हरियाणा में निकली जलकर्मी के पदों पर बिना टेस्ट भर्ती, मेट्रिक पास करे अप्लाई
जॉब डेस्क :- नौकरी खोज रहे लोगों के लिए एक बड़ी Update है. अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो आपको यह खबर अवश्य पढ़नी चाहिए. आपको बता दें कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रादौर यमुनानगर की तरफ से जनसाधारण के लिए एक बड़ी सूचना साझा की गई है. यह सूचना ग्राम पंचायतों में खाली पड़े अस्थाई पदों के बारे में दी गई है. जों भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकता है.
इन ग्राम पंचायतों में भरे जाएंगे जलकर्मी के अस्थाई पद
आपको बता दें कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में 4 जलकर्मी के अस्थाई पदों पर भर्ती की जाएगी इनमें घिलोर में 1 पद, सिकंदरा में एक पद, भागुमाजरा में एक पद और दोहली ग्राम पंचायत में एक पद को भरा जाएगा. आपको बता दें कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए आपको कुछ अनिवार्य शर्तों को भी पूरा करना होगा. यदि आप इन शर्तों को पूरा करते होंगे तभी आप इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए Eligible होंगे अन्यथा नहीं.
Apply करने के लिए आवश्यक योग्यता
- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार हरियाणा के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होने चाहिए.
- जल कर्मी के पदों पर नियुक्त उम्मीदवार को हर दिन 8 घंटे काम करना होगा.
- नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को जलकर्मी का कार्य अच्छे से आना चाहिए तथा वह Government द्वारा सौपे गए अन्य कार्य को भी बेहतर करने के लिए सक्षम होना चाहिए.
- आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र (PPP) होना चाहिए.
इस प्रकार करें आवेदन
जो भी उम्मीदवार उपयुक्त शर्तों को पूरा करता हो तथा आवेदन करना चाहता हो वह साधारण कागज पर अपनी सारी Details लिखकर भेज सकता है. आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को 15 June से 22 June 2023 तक का वक्त दिया गया है. इस दौरान इच्छुक आवेदक अपना आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को साधारण कागज पर अपनी जानकारी तथा उसके साथ Passport Size फोटो तथा अन्य योग्यता प्रमाण पत्र भेजने होंगे.