Yamunanagar News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब इन परिवारों को रोडवेज बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा
यमुनानगर, Yamunanagar News :- प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हुई है. इन्हीं योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना हैप्पी योजना है, अब आप सोच रहे होंगे कि यह कौन सी योजना है. इस योजना का पूरा नाम हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY) है. इस योजना के तहत अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को हरियाणा राज्य परिवहनो मे निशुल्क यात्रा करने का लाभ मिलता है.
अंत्योदय परिवारों को मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा
प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को निशुल्क यात्रा करवाने के लिए हैप्पी योजना चलाई गई है. इस योजना के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को 1000 Km मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा. DC नें जानकारी देते हुए कहा कि अंत्योदय परिवारों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए यह Scheme लागू की गई है. इस योजना के लागू होने से अंत्योदय परिवार एक शहर से दूसरे शहर तक आसानी से आ- जा सकता है. इस तरह अंत्योदय परिवारों के आने जाने का खर्च बचेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत और सुदृढ़ होगी
आवेदक के लिए आवश्यक शर्तें
जिला उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लागू हैप्पी योजना के तहत केवल उन्हीं लोगों को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की बसों में निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी जिन परिवारों मे 3 से अधिक सदस्य रहते हैं, और जिनकी पारिवारिक Income एक लाख से कम है. इस योजना के लिए कुछ आवश्यक शर्तें रहने वाली है. सबसे पहले आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए. अभी तक की पारिवारिक सालाना आय एक लाख से कम होनी चाहिए. परिवार में तीन से अधिक सदस्य होने चाहिए.