Yamunanagar News: हरियाणा में निजी स्कूल ने तिलक लगा कर आये बच्चों को समर कैंप से निकाला, लोगों ने कर दी धुनाई
यमुनानगर :- हिंदू धर्म में तिलक को बेहद ही पवित्र माना जाता है.बिना तिलक के पूजा, यज्ञ, अनुष्ठान आदि सभी कार्य पूरे नहीं माने जाते हैं. तिलक लगाना न सिर्फ शुभ होता है, बल्कि इसे लगाने से पूजा का फल भी पूर्ण रूप से मिलता है, इसीलिए हिंदू धर्म में हर व्यक्ति पूजा- पाठ के दौरान तिलक लगाता है. वही हरियाणा के यमुनानगर के नामी स्कूल से कुछ बच्चों के माथे पर तिलक लगाए जाने का विरोध किया जा रहा है. बता दें कि समर कैंप से 4 बच्चों को इसलिए निकाल दिया गया कि उन्होंने माथे पर तिलक लगाया हुआ था.
इस घटना से काफी क्रोधित है हिंदू संगठन
इस घटना के बाद से हिंदू संगठनों में काफी क्रोध है. हिंदू संगठनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. क्रोधित हुए हिंदू संगठनों ने सचिवालय पहुंचकर टीचर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टीचर पर फंडिंग का आरोप लगाया और मामले की जांच करने की मांग की. हिंदू संगठनों की तरफ से विरोध जताते हुए सचिवालय में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया. बता दें कि यमुनानगर में इससे पहले भी छात्रों के माथे पर तिलक लगाने को लेकर हंगामा हो चुका है, यह कोई नया मामला नहीं है. इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं.
टीचर पर लगाए गए फंडिंग के आरोप
अबकी बार Government और Private स्कूलों में बच्चों के माथे पर तिलक लगाने को लेकर शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंदू संगठनों की मानी जाए, तो आरोपी टीचर ने पहले भी इस प्रकार की हरकतें की थी. उस वक्त Teacher ने थाना शहर जगाधरी में माफीनामा लिखकर अपनी गलती मांगी थी. वही हिंदू संगठनों की तरफ से आरोप लगाया गया कि टीचर को फंडिंग भी आती है, इसी वजह से तिलक और चोटी रखने का विरोध करते हैं.
यह था पूरा मामला
निजी स्कूल में Summer कैंप चल रहा था. इसी दौरान कैंप में 4 छात्र माथे पर तिलक लगाकर स्कूल में पहुंचे. टीचर की तरफ से माथे पर लगे तिलक का विरोध करते हुए कहा गया कि तिलक के साथ स्कूल में आने नहीं दिया जाएगा. टीचर के मना करने के बाद भी बच्चे अगले दिन फिर माथे पर तिलक लगाकर ही स्कूल पहुंच गए. अबकी बार Teacher ने चारों बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ हिंदू संगठन भी काफी क्रोधित हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.