Yamunanagar News: यमुनानगर में चौथी क्लास के बच्चे ने की सुसाइड, दादी ने डांटा तो गुस्से में लगाई फांसी
यमुनानगर :- समय बदलने के साथ- साथ आज की पीढ़ी की सोच भी बदलती जा रही है. आज बच्चे अपने माता- पिता की जरा जरा सी बात से इतने इरिटेट हो जाते हैं कि Suicide जैसा कदम उठा लेते हैं. आज के बच्चों में सहनशीलताा समाप्त होती जा रही. वें माता पिता द्वारा की जा रही रोक- टोक को भी सहन नहीं करते, वें अपनी मर्जी से सारे कार्य करते हैं. हरियाणा के यमुनानगर जिले के जगाधरी से ऐसी ही घटना सामने आई है जिसे सुनकर पांव तले से जमीन खिसक जाए. दादी के टोकने पर गुस्से में आकर चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 11 साल के बच्चे ने फंदा लगाकर जान दे दी.
जरा सी बात पर दे दी जान
यमुनानगर के जगाधरी में चौथी कक्षा में पढ़ने वाला बलजीत कुमार ट्यूशन से आने के बाद खेलने लग गया. बलजीत की दादी रामकली ने उसे खेलने की बजाए पढ़ाई करने के लिए कहा. जिस वजह से बलजीत काफी गुस्से में हो गया, और मुंह फुलाकर अपने कमरे में चला गया. वह अपने घरवालों से इतना नाराज हो गया कि पायजामे के नाड़े की एक डोरी गुलमेख से बांध दी और दूसरी डोरी अपने गले में बांध कर Suicide कर लिया.
बर्तन फैक्ट्री में काम करता है पिता
बलजीत कुमार का पिता बृजेश कुमार बर्तन फैक्ट्री में काम करता है. यमुनानगर के जगाधरी के केशव नगर में बृजेश कुमार अपने परिवार के साथ रहता है. बृजेश कुमार के 3 बच्चे हैं जिसमें बलजीत उसका सबसे बड़ा बेटा था. शुक्रवार को बलजीत में अपनी दादी की रोक टोक से गुस्सा होकर फांसी लगा ली. जब बहुत देर तक बलजीत में दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने खिड़की का पर्दा हटा कर कमरे में देखा तो बलजीत फांसी के फंदे से झूल रहा था. परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी बुढ़िया गेट पुलिस चौकी को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस जुटी जांच में
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. मृतक के परिजन मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि दादी ने बलजीत को पढ़ने के लिए कहा था केवल इतनी सी बात पर नाराज होकर बलजीत ने इतना बड़ा कदम उठाया. Suicide करने से पहले बलजीत ने कोई Suicide नोट भी नहीं लिखकर छोड़ा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम घटनास्थल की गहनता से अध्ययन कर रही है.