यमुनानगर न्यूज़

Yamunanagar News: यमुनानगर के कपालमोचन धाम का करोड़ों से होगा विकास, सरोवर पर बनाया जाएगा पुल

यमुनानगर :- जिले के बिलासपुर में प्रसिद्ध धार्मिक कपालमोचन धाम स्थित है. प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक कपालमोचन मेले का आयोजन बिलासपुर में कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर किया जाता है. इस  दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर स्नान करने आते है. कपालमोचन गोपाल मोचन नाम से भी प्रसिद्ध है. यह हिंदुओं और सिखों दोनों के लिए प्राचीन तीर्थ यात्रा स्थल है. महाभारत और कई पुराणो में इसके महत्व के बारे में बताया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bilaspur kapalmochan mandir

कपालमोचन को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति 

1679 ईस्वी में भंगनी की लड़ाई के बाद पांवटा साहिब के रास्ते पर गुरु गोबिंद सिंह इस स्थान पर आए थे और यहाँ 52 दिन तक रुके थे. अब  प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक कपालमोचन को जल्द ही International Level पर ख्याति प्राप्त होगी. पिछले साल मेला खत्म होने के बाद बने मास्टर प्लान के अनुसार इसे साढ़े 49 करोड़ रुपए से  50 साल तक के लिए विकसित किया जाएगा. यहां के सुंदरीकरण के लिए 100 से ज्यादा Drawing बनाई गई और चार बार हरियाणा चीफ आर्किटेक्ट विनोद गौरी भी यहां का दौरा कर चुके हैं.

उपलब्ध करवाई जाएगी अत्याधुनिक सुविधाएं 

इस ड्राइंग पर भी स्वीकृति मिल चुकी है. अब जैसे ही पीडब्ल्यूडी की Formalities पूरी होगी फाइल पर सीएम की मुहर लगेगी. कहा जा रहा है आने वाली कार्तिक पूर्णिमा से पहले ही कपालमोचन के सुंदरीकरण का काम शुरू हो जाएगा. साढ़े 49 करोड़ रुपए में कपाल मोचन सरोवर पर काले गऊ बच्छा मंदिर से सफेद गऊ बच्छा मंदिर तक सरोवर के ऊपर पुल बनाया जाएगा. जिसके माध्यम से श्रद्धालु एक मंदिर से दूसरे मंदिर तक दर्शन के लिए आसानी से जा पाएंगे. साथ ही कपालमोचन में तीनों सरोवरों पर कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर की तरह Advanced सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

सूरजकुंड के पास बनाया जाएगा श्राइन बोर्ड ऑफिस 

मेले व अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान आने वाले समय में श्रद्धालुओं को कपालमोचन क्षेत्र में एक अलग ही अनुभव होगा. नए मास्टर प्लान के तहत कपालमोचन को नया रूप दिया जाएगा. इतना ही नहीं यहाँ पर ऋणमोचन सरोवर, सूरजकुंड सरोवर व कपालमोचन सरोवर के किनारों पर आकर्षक Lighting भी लगाई जाएगी. इसी मास्टर प्लान के तहत सूरजकुंड के पास तीन मंजिला अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर श्राइन बोर्ड Office बनेगा तथा उसके पास ही मेडिकल केंद्र भी बनाया जाएगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button