Yamunanagar News: यमुनानगर के यात्रियों को मिली सौगात, रोडवेज डिपो में शामिल हुई 50 नई बसें
यमुनानगर :- यमुनानगर जिले के लिए सरकार की तरफ से एक सौगात दी गई है. आपको बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सरकार की तरफ से हरियाणा राज्य परिवहन यमुनानगर के बेड़े में शामिल 50 बसों को झण्डी दिखा कर रवाना किया. शिक्षा मंत्री ने सबसे पहले धार्मिक स्थान त्रिलोकपुर की Bus को रवाना किया और कहा कि शीघ्र ही यमुनानगर निवासियों के लिए श्री खाटू श्याम जी और माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भी बस सेवा शुरू की जाएगी.
प्रत्येक दिन लगभग 15 लाख यात्री करते हैं सफर
मंत्री ने सोमवार को हरियाणा राज्य परिवहन यमुनानगर के Bus Stand से हरियाणा सरकार की ओर से बेड़े में शामिल 50 बसों को झण्डी देकर रवाना किया. उनके साथ यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, उपायुक्त राहुल हुड्डा, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, जीएम रोडवेज बालक राम, GM संजय रावल भी मौजूद रहें. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य परिवहन देश की सर्वश्रेष्ठ परिवहन सेवा है जिसमें हर दिन लगभग 15 लाख यात्री यात्रा करते है.
बसों के शामिल होने से यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने यमुनानगर जिले को 90 बसें आवंटित की है जिनमें से 50 बसें बेड़े में शामिल हो चुकी है और आगामी वक्त में बाकी बसें भी शामिल की जाएगी. इन बसों के शामिल होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इस मौके पर GM रोडवेज बालक राम ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन यमुनानगर के बेड़े में 132 बसें है, जो प्रतिदिन करीब 35 हजार Kilometer की दूरी तय करती है. जिससे लगभग 12 से 13 लाख रुपये की यातायात आय (Transport Income) होती है.
ग्रामीणों की मांग के अनुसार की जायेगी समुचित व्यवस्था
उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण मार्गों पर करीब 70 बसों का संचालन किया जा रहा है. नई बसों के आ आने से ग्रामीण मार्गो पर यात्रियों की मांग के अनुरूप बसों की समुचित व्यवस्था की जाएगी. इससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्र-छात्राएं शिक्षण संस्थानों में समय पर जा पाएंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत छात्राओं के लिए पहले से ही 4 बसें चल रही है. नई बसें आने के बाद इनमें भी वृद्धि होगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
आने जाने में होगी सुविधा तथा बढ़ेगी यातायात आय
उन्होंने बताया कि जिले से अंतर जिला मार्गो पर बसों की Service में बढ़ोतरी की जाएगी ताकि आने वाले यात्रियों को आने-जाने के लिए ज्यादा समस्या ना हो तथा उनको बेहतर सुविधा मिल सके. उनका कहना है कि जिले से मुख्य अंतर्राज्य मार्गों पर भी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि यमुनानगर से दिल्ली, चण्डीगढ़, पौंटा साहिब, पटियाला, जम्मु-कटरा, लुधियाना, अमृतसर, जालन्धर मार्गो पर बंद सेवा फिर से शुरू की जाएगी. उनके और हरियाणा सरकार के इस प्रयास से यात्रियों को आने जाने में सुविधा मिलेगी वहीं यातायात आय भी बढ़ेगी.