हरियाणा में आसमान पर पहुंचे प्लाईवुड के दाम, 50 परसेंट कम पहुंच रहा है कच्चा माल
यमुनानगर, Yamunanagar News :- हरियाणा के यमुनानगर जिले की मानपुर व मंडोली मंडियो में अब पॉपुलर व सफेदा की लकड़ी की कमी आ रही है, जिस वजह से इसका प्रभाव प्लाईवुड उद्योग पर भी दिखाई दे रहा है. प्लाईवुड फैक्ट्री को प्लाई बोर्ड में अन्य सामान तैयार करने के लिए पर्याप्त लकड़ी नहीं मिल पा रही है. बता दे कि दोनों ही मंडियो में हर दिन औसतन 230 ट्राली लकड़ी की आ रही है, रमजान महीने के खत्म होने के बाद ही इनकी संख्या में इजाफा हुआ है. पहले तो 100 ट्राली लकड़ी भी मंडियो में मुश्किल से पहुंच रही थी.
मंडियो में घटी पॉपुलर व सफेदा की लकड़ी
पर्याप्त कच्चा माल न होने की वजह से उत्पादन में भी तकरीबन 50 परसेंट तक की कमी आई है. वही, फैक्ट्री के काम के घंटे भी अब कम होने लग गए है. जिले में प्लाईवुड की 300 से ज्यादा यूनिट है. इसके अलावा, 400 से अधिक पिलिंग व सॉ मिल है. इन प्लाई यूनिट में रोजाना 7000 क्यूबिक मीटर प्लाई का सप्लाई होता है. मानपुर व मंडोली लक्कड़ मंडियो में कुछ साल पहले तक रोजाना पॉपुलर व सफेदा की 800 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली आती थी, अब मंडियो में लकड़ी की आवक लगातार घट रही है.
प्लाईवुड उद्योग पर भी दिखाई दे रहा है प्रभाव
मंडियो में आधे से ज्यादा लकड़ी उत्तर प्रदेश राज्य से आ रही है. इसके बाद हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व पंजाब का नाम आता है. लकड़ी की कटाई करने वाले अधिकतर मजदूर मुस्लिम समुदाय से है, कुछ दिन पहले ही रमजान महीने का समापन हुआ है. रोजे की वजह से भी लोगों ने एक महीने तक लकड़ी की कटाई नहीं की है.